'तारक मेहता...' को 'अनुपमा' ने पछाड़ा, 'कुम कुम भाग्य' की खिसक गई पोजिशन, जानें टॉप-10 टीवी सीरियल कौन से हैं
Most liked Hindi TV Shows: टीवी की दीवानगी आज भी लोगों के बीच बनी हुई है. लोग टीवी पर सीरियल देखते हैं लेकिन कुछ सीरियल टॉप 10 में जगह बनाए हुए हैं. इन सीरिल की लोकप्रियता सालों से बनी हुई है.

Most liked Hindi TV Shows: आज का दौर ओटीटी का है और ज्यादातर लोग अलग-अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म पर वेब सीरीज का मजा लेते हैं. लेकिन जो आनंद टीवी सीरियल देखकर आता है वो वेब सीरीज में कहां है. टीवी पर लोग सीरियल देखते हैं और उससे कनेक्ट हो जाते हैं. लोग कौन से टीवी सीरियल को सबसे ज्यादा पसंद करते हैं इसमें टॉप 10 की एक लिस्ट सामने आई है.
यहां बताई गई टॉप 10 की लिस्ट में आपके फेवरेट टीवी सीरियल भी शामिल हैं. ये टीवी सीरियल अलग-अलग चैनल पर आते हैं और कई सालों से इन्हें दर्शक पसंद कर रहे हैं.
कौन से हैं टॉप 10 सीरियल?
ऑरमैक्स मीडिया ने टॉप 10 हिंदी टीवी सीरियल की एक लिस्ट जारी की है. इसमें मोस्ट लाइक्ड हिंदी टीवी शोज ऑफ द वीक बताया गया है. यहां जो लिस्ट बताई गई है वो ऑडियंस के इंगेजमेंट पर आधारित है. इन टीवी सीरियल को लोग सालों से पसंद कर रहे हैं.
Most-liked Hindi TV shows (Jun 1-7) based on audience engagement #OrmaxPowerRating pic.twitter.com/0c1kFjE4xZ
— Ormax Media (@OrmaxMedia) June 11, 2024
इस लिस्ट में कौन-कौन से नाम शामिल हैं, उसकी लिस्ट नीचे बता रहे हैं-
1.अनुपमा
2.तारक मेहता का उल्टा चश्मा
3.गुम है किसी के प्यार में
4.ये रिश्ता क्या कहलाता है
5.शिवशक्ति
6.कुंडली भाग्य
7.डोरी
8.झनक
9.परिणीति
10.कुमकुम भाग्य
आपको बता दें, हिंदी टीवी सीरियल में 'अनुपमा' ऐसा शो है जो लगभग साढ़े चार सालों से स्टार प्लस पर छाया हुआ है. वहीं 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' पिछले 16 सालों से सब टीवी पर छाया हुआ है, हालांकि इसकी टीआरपी ऊपर-नीचे हो जाती है लेकिन ये टॉप-10 में बना रहता है.
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' भी कई सालों से स्टार प्लस पर आ रहा है लेकिन इस शो में पिछले कुछ सालों अलग-अलग बदलाव हुए हैं. 'कुमकुम भाग्य' और 'कुंडली भाग्य' भी सालों से जीटीवी पर चल रहा है. इन सीरियल में लीप ईयर दिखाया जाता है, कहानियों को बदल दिया जाता है लेकिन शो उसी नाम पर आज भी चल रहा है
यह भी पढ़ें: 'चंदू चैंपियन' ने आते ही बिगाड़ा 'मुंज्या' का खेल, पहले दिन इतने कलेक्शन के साथ शरवरी वाघ की फिल्म को दी मात
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















