Yuvika Chaudhary ने प्रिंस नरूला संग मनाया अपना बर्थडे, 'मॉम-टू-बी' एक्ट्रेस पर पति ने यूं लुटाया प्यार, सामने आई तस्वीरें
Prince Narula-Yuvika Chaudhary: युविका चौधरी और प्रिंस नरूला टीवी के पॉपुलर कपल में से एक हैं. हाल ही में 'मॉम-टू-बी' एक्ट्रेस ने पति संग शानदार तरीके से अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया.

Yuvika Chaudhary Birthday: टीवी इंडस्ट्री के पॉपुलर कपल युविका चौधरी और प्रिंस नरूला जल्द ही अपने बच्चे का वेलकम करने के लिए तैयार हैं. इस गुड न्यूज को प्रिंस नरूला ने सोशल मीडिया पर शेयर किया था. इन दिनों युविका अपने पति प्रिंस नरूला के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं, क्योंकि दोनों ही अपने पेरेंटहुड डे का खूब लुत्फ उठा रहे हैं. हाल ही में युविका ने अपना बर्थडे शानदार तरीके से सेलिब्रेट किया क्योंकि प्रिंस ने उनके लिए एक स्पेशल पार्टी रखी थी.
'मॉम-टू-बी' युविका ने पति संग मनाया बर्थडे
बर्थडे पर एक्ट्रेस लैवेंडर ड्रेस में बहुत खूबसूरत लग रही थीं और उनके चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो भी साफ नजर आ रहा था. प्रिंस ने अपने इंस्टाग्राम पर बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर कीं और हमेशा की तरह युविका के लिए अपने प्यार का इजहार किया. उसी पोस्ट में एक्टर ने भी अपना एक्साइटमेंट बयां किया और कहा कि वो अपनी पत्नी का बेबी होने के पहले आखिरी जन्मदिन मना रहे हैं और अगले साल से उनका बच्चा भी उनके बर्थडे पर साथ में होगा.
View this post on Instagram
बर्थडे की शानदार फोटोज में प्रिंस नरूला 'मॉम-टू-बी' युविका चौधरी पर प्यार लुटाते हुए नजर आ रहे हैं. इसमें वह एक्ट्रेस को केक बहुत प्यार से केक खिला रहे हैं. फोटोज को शेयर करते हुए प्रिंस ने कैप्शन में लिखा- 'जन्मदिन मुबारक हो बेबी डॉल, मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं और बस अब हमारा ये आखिरी जन्मदिन है जो सिंगल है, इसके बाद हमारा बेबी आएगा, सब उसके लिए स्पेशल हो जाएगा. मुझे मेरी लाइफ का सबसे अच्छा गिफ्ट देने के लिए थैंक्स.' वहीं एक्टर ने दूसरी तस्वीर दिखाते हुए मजाकिया अंदाज में लिखा- 'हमारे अगले बर्थडे का सच्चा उदाहरण, लो सुसु कर दिया आपके केक पर.'
कपल जल्द करेगा बेबी का वेलकम
बता दें कि कुछ महीनों पहले प्रिंस नरूला ने इंस्टाग्राम पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट लिखकर फैंस के साथ इस गुड न्यूज को शेयर किया था. उन्होंने इंस्टा पोस्ट में लिखा कि, 'सभी को नमस्कार, मुझे नहीं पता कि मैं अभी अपनी फीलिंग्स कैसे जाहिर करूं क्योंकि हम बहुत खुश हैं और साथ ही घबराए हुए भी हैं, भगवान के आभारी हैं और माता-पिता बनने के लिए बहुत एक्साइटेड भी हैं.'
यह भी पढ़ें: प्रेग्नेंसी में भी जमकर पसीना बहा रही हैं Drashti Dhami, जिम में वर्कआउट करते हुए एक्ट्रेस ने फ्लॉन्ट किया बेबी बंप
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















