मोहसिन खान हैं डेंगू से पीड़ित, फैंस को दी सावधानी बरतने की सलाह
अभिनेता ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए अपने चाहनेवालों को ये बताया कि वह डेंगू से पीड़ित हैं. उन्होंने अपने पोस्ट में सभी को सावधान रहने की सलाह भी दी.

टीवी अभिनेता मोहसिन खान इन दिनों डेंगू से पीड़ित हैं. मोहसिन राजन शाही के लंबे समय से चल रहे आ रहे स्टार प्लस के शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में लीड रोल निभाते हैं. शिवांगी जोशी के साथ 'नायरा-कार्तिक' की उनकी जोड़ी काफी पसंद की जाती है. अभिनेता ने हाल ही में सह-कलाकारों के साथ 3000 एपिसोड पूरे करने की खुशी में 'ये रिश्ता ...' की उपलब्धि का जश्न मनाते हुए देखा गया था.
अभिनेता ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए अपने चाहनेवालों को ये बताया कि वह डेंगू से पीड़ित हैं. उन्होंने अपने पोस्ट में सभी को सावधान रहने की सलाह भी दी. ट्विटर पर अपने प्रशंसकों के साथ इस खबर को साझा करते हुए, मोहसिन खान ने लिखा, "डेंगू से पीड़ित हूं. बहुत लंबे तक बाहर रहने के दौरान सावधान रहें.. मैं जल्द ही ठीक हो जाऊंगा.''
अपनी प्रोफेशनल लाइफ में मोहसिन खान ने टीवी करियर की शुरुआत साल 2014 में 'मेरी आशिकी तुमसे ही' और 'निशा और उसके कजिन्स' जैसे लोकप्रिय शो से की. बाद में उन्होंने लाइफ ओके की 'ड्रीम गर्ल - एक लड़की दीवानी सी' में अपनी पहली मुख्य भूमिका निभाई थी. इस शो में निकिता दत्ता और श्रद्धा आर्य भी मुख्य भूमिका में थीं. इन शो का हिस्सा होने के बाद उन्होंने ये रिश्ता क्या कहलाता है में कार्तिक के नाम से शोहरत का स्वाद भी चखा.Down with dengue. Be careful staying outdoors for too long guys.. i'll be up n runnin soon inshallah ;)
— Mohsin Khan (@momo_mohsin) September 18, 2019
अधिक अपडेट के लिए बने रहें एबीपी न्यूज़ के साथ.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















