Jhalak Dikhhla Jaa 10 को होस्ट करने जा रहे मनीष पॉल, बोले- 'ये मेरे करियर में एक मील का पत्थर है'
Jhalak Dikhhla Jaa 10 : इंडस्ट्री के जानेमान होस्ट, कॉमेडियन और अभिनेता मनीष पॉल डांस रियलिटी शो 'झलक दिखला जा 10' (alak Dikhhla Jaa 10 ) को होस्ट करने के लिए फिर से वापसी कर रहे हैं.

Maniesh Paul Jhalak Dikhhla Jaa 10 : इंडस्ट्री के जानेमान होस्ट, कॉमेडियन और अभिनेता मनीष पॉल (Maniesh Paul) डांस रियलिटी शो 'झलक दिखला जा 10' (alak Dikhhla Jaa 10 ) को होस्ट करने के लिए फिर से वापसी कर रहे हैं. मनोरंजन उद्योग में अपना नाम स्थापित करने वाले इस शो में आना उनके लिए वास्तव में बहुत अच्छा एहसास है. जहां मनीष मेजबान के रूप में नजर आएंगे, वहीं माधुरी दीक्षित, करण जौहर और नोरा फतेही जजों के पैनल में नजर आएंगे.
इस बारे में मनीष ने बात की और अपनी खुशी ज़ाहिर की. मनीष ने कहा, ''शो में आकर मुझे बहुत खुशी हो रही है जो मेरे करियर में एक मील का पत्थर है और जो मेरे दिल में एक बहुत ही खास जगह रखता है. अब जब यह शो शानदार वापसी कर रहा है और मुझे इस शो में आने का मौका दिया गया है, अपने ऑन स्क्रीन परिवार माधुरी दीक्षित मैम और करण जौहर सर के साथ फिर से जुड़ रहा हूं, इसके लिए मैं बहुत उत्साहित हूं.
''झलक में वापस आना मेरे लिए घर वापसी जैसा है, कुछ बहुत ही खास यादों को वापस लाना, साथ ही नई यादें बनाना, नोरा फतेही को पैनल में शामिल करना, प्रतिभा, मनोरंजन की परंपरा को जारी रखना. मजा आ रहा है, मैं सेट में शामिल होने और प्रतियोगियों के शानदार लाइन-अप को देखने के लिए उत्सुक हूं.'' आपको बता दें कि 'झलक दिखला जा' कलर्स पर 3 सितंबर से शुरू हो रहा है.
बात करें मनीष के वर्क फ्रंट की तो एंकर हाल ही में करण जौहर की फिल्म 'जुग जुग जियो' में नज़र आए थे. फिल्म में मनीष ने कियारा आडवाणी के भाई का रोल प्ले किया था जो वरुण धवन यानी कियारा के पति का अच्छा दोस्त भी होता है. जुग जुग जियो नें बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















