अपने पहले म्यूजिक वीडियो में उत्कर्ष सिंह संग मोनालिसा ने लड़ाए इश्क के पेंच, अपने कजरारे नैनों से महफिल लूट ले गईं वायरल गर्ल
Monalisa Music Video Teaser: महाकुंभ 2025 वायरल गर्ल मोनालिसा के पहले म्यूजिक एल्बम की घोषणा कुछ दिनों पहले ही हुई थी. अब म्य़ूजिक एल्बम का टीजर रिलीज हो गया है, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है.

महाकुंभ वायरल गर्ल मोनालिसा पिछले काफी महीनों से अपने पहले म्यूजिक वीडियो को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं. अब वो वक्त आ चुका है, जब मोनालिसा की एक्टिंग पहली बार दुनिया देखेगी. कुछ देर पहले ही मोनालिसा के फर्स्ट म्यूजिक वीडियो का टीजर रिलीज किया गया है.
गाने के टीजर में मोनालिसा किसी महारानी से बिल्कुल भी कम नहीं लग रही हैं. मोनालिसा टीजर में सफेद रंग के लहंगे में बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं. वहीं, उत्कर्ष सिंह पर मोनालिसा के करजरारे नैनों का जादू चलता हुआ नजर आ रहा है. टीजर में देखने को मिल रहा है कि मोनालिसा की तस्वीर देख उत्कर्ष पूछते हैं कि ये तस्वीर में खड़ी लड़की कौन है.
मोनालिसा की अदाओं का चला जादू
इसके बाद उत्कर्ष मोनालिसा की काफी तारीफ भी करते हैं. वहीं, मोनालिसा भी अपनी अदाओं से उत्कर्ष के दिल को जीतती हुई नजर आ रही हैं.ये कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि उत्कर्ष और मोनालिसा की जोड़ी को फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं. हालांकि, टीजर को देखने के बाद मोनालिसा और उत्कर्ष के फैंस गाने को लेकर काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं.
View this post on Instagram
गाने का हर सीन है कमाल
टीचर को देख ये कहना गलत नहीं होगा कि गाने में दिखाई गई स्टोरी भी काफी अच्छी होगी.वहीं, फैंस मोनालिसा और उत्कर्ष को उनके नए सॉन्ग के लिए जमकर बधाई देते हुए दिख रहे हैं. टीजर देख फैंस का कहना है कि गाने का हर सीन बेहद कमाल का है. टीजर पर फैंस लाइक्स और कॉमेंट की बौछार करते नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें:-Bigg Boss 19: अनुपमा के इस वैम्प की होगी सलमान खान के बिग बॉस 19 में एंट्री? शो में दिखेगा सास-बहू ड्रामा!
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















