बिग बॉस ने कैंसिल की लग्जरी बजट टास्क, इन कंटेस्टेंट की हरकतें बनी वजह
बिग बॉस टास्क कैंसिल करने के बाद कैप्टेंसी की दावेदारी को लेकर क्या फैसला करेंगे, इसके बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आ पाई है.

रिएलिटी शो 'बिग बॉस 12' के घर में चल रही लग्जरी बजट टास्क को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई हैं. रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि बिग बॉस ने इस हफ्ते की लग्जरी बजट टास्क को कैसिंल कर दिया है. हालांकि अब कैप्टेंसी के दावेदार कैसे तय होंगे उसपर अबतक कोई जानकारी सामने नहीं आ पाई है.
बिग बॉस ने लग्जरी बजट टास्क की शुरुआत से पहले ही घरवालों को बताया था कि इसका सीधा असर लग्जरी बजट के साथ घर की अगली कैप्टेंसी पर भी पड़ेगी. 'बीबी पंचायत' टास्क का एलान करते हुए बिग बॉस ने घरवालों को दीपक और दीपिका की टीमों में बांट दिया था. इस टास्क में जहां रोमिल, श्रीसंत और मेघा दीपिका के लिए खेल रहे थे, तो वहीं रोहित, सुरभि और करणवीर दीपक की टीम का हिस्सा थे. 'बीबी पंचायत' टास्क के लिए सोमी और जसलीन को सरपंच की भूमिका मिली थी.
#Breaking #LuxuryBudget Task
Task has been cancelled and Sarpanches could not reach to any final Decision because of their diffrences in opinion. — The Khabri (@TheKhbri) November 28, 2018
मंगलवार को दोनों टीमों का स्कोर 2-2 से बराबरी पर था. पर आज दोनों सरपंचों के किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पाने की वजह से बिग बॉस ने लग्जरी बजट टास्क को कैसिंल कर दिया. टास्क कैसिंल होने का मतलब ये हुआ कि घरवालों को इस हफ्ते भी लग्जरी बजट नहीं मिलेगा. हालांकि बिग बॉस अभी शो में ट्विस्ट लाते हुए कैप्टेंसी की दावेदारी देने का कोई नया तरीका निकाल सकते हैं या फिर इस टास्क में बेस्ट परफॉर्मेंस देने वाले कंटेस्टेंट्स के हाथ भी कैप्टेंसी की दावेदारी लग सकती है.
Bigg Boss 12: बर्दाश्त से बाहर हुआ श्रीसंत का गुस्सा, निशाने पर आए ये कंटेस्टेंटBB Panchayat task mein @imrohitsuchanti ke lagaaye aarop se @sreesanth36 ka gussa hua bekaabu! Kya mach jaayega ab ghar mein tehelka? Jaanne ke liye dekhiye #BiggBoss12 aaj raat 9 baje. #BB12 @iamappyfizz @oppomobileindia @TheGarnierMan @letsdroom pic.twitter.com/Vi5jmJNhma
— COLORS (@ColorsTV) November 28, 2018
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















