Reem Sheikh Luxury Car: लाफ्टर शेफ फेम रीम शेख ने खरीदी लग्जरी कार, दोस्त संग ड्राइव पर निकलीं
Reem Sheikh Luxury Car: रीम शेख ने नई कार खरीदी है. सोशल मीडिया पर उन्होंने इसकी झलक दिखाई है. रीम के दोस्त उन्हें इसके लिए बधाई दे रहे हैं.

Reem Sheikh Luxury Car: पॉपुलर एक्ट्रेस रीम शेख इन दिनों शो लाफ्टर शेफ्स से फैंस को एंटरटेन कर रही हैं. अब रीम ने ड्रीम कार ले ली है. उन्होंने सोशल मीडिया पर इस कार की झलक फैंस के साथ शेयर की है. रीम ने BMW X 1 खरीदी है. इस कार की कीमत 50 लाख के आसपास है.
रीम शेख ने खरीदी कार
रीम इन दिनों हैप्पी स्पेस में हैं. उनके दोस्त भी उन्हें सोशल मीडिया पर बधाई दे रहे हैं. जब रीम ने कार ली तो उस वक्त उनकी मां और दोस्त शहबान अजीम भी साथ थे. कार लेने के बाद रीम ड्राइव पर निकल गई. उनके दोस्त शहबान अजीम भी साथ थे. रीम ने इस ड्राइव को बहुत एंजॉय किया.
रीम की क्लोज फ्रेंड जन्नत जुबैर ने भी रीम को कार की बधाई दी है. उन्होंने लिखा- बचपन की मस्तियों से लेकर बड़े होने तक. मेरी लड़की ने खुद को BMW गिफ्ट की है. अभी और भी जीतना है, आगे और जर्नी है और सपने पूरे करने हैं.



लाफ्टर शेफ में नजर आ रही हैं रीम
रीम के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो शो लाफ्टर शेफ 2 में नजर आ रही हैं. इस शो में अली गोनी उनके पार्टनर हैं. अली संग उनकी जोड़ी खूब जम रही है. हाल ही में रीम ने एक मिरर सेल्फी शेयर की थी. इसमें वो पैर में गरम पट्टी बांधे हुए नजर आ रही थीं. इसके बाद खबरें आईं कि रीम के पैर में चोट लग गई है.
हालांकि, रीम ने एक वीडियो शेयर कर ये साफ किया उन्हें कोई चोट नहीं लगी है. उनके पैर में बहुत दर्द था लंबी शूटिंग की वजह से इसी वजह से उन्होंने पैर में गर्म पट्टी बांधी.
बता दें कि शो के पिछले सीजन में रीम के साथ हादसा हो गया था. रीम का चेहरा जल गया था. अब उनका चेहरा ठीक हो गया है.
ये भी पढ़ें- Box Office: 'हाउसफुल 5' से पहले मिशन हुआ 'इंपॉसिबल', 'केसरी वीर' की छूटी 'कंपकंपी', सिर्फ 'रेड 2' की 'भूल चूक माफ'!
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























