kulfi kumar bajewala की 'कुल्फी' याद है? जानिए इन दिनों कहां है आकृति शर्मा
Kulfi Kumar Bajewala Kulfi: शो कुल्फी कुमार बाजेवाला में कुल्फी का किरदार निभाने वाली छोटी सी एक्ट्रेस इन दिनों कहां हैं और क्या कर रही हैं? एक्ट्रेस इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं.

kulfi kumar bajewala Actress Akriti Sharma : कुल्फी कुमार बाजेवाला शो की एक्ट्रेस आकृति शर्मा ने कुल्फी बनकर फैंस के दिलों में घर बना लिया था. प्यारी सी कुल्फी को दो चुटिया बनाए देख फैंस बेहद खुश हो जाया करते थे. पर अब कहां हैं आकृति शर्मा? इन दिनों क्या कर रही हैं?
बड़ी हो गई है नन्ही कुल्फी!
कुल्फी नाम से पॉपुलैरिटी हासिल करने वालीं आकृति इन दिनों अपने नए शो को लेकर काफी मेहनत कर रही हैं. हाल ही में एक्ट्रेस का नया शो ऑनएयर हुआ है. आकृति शर्मा के नए शो का नाम है-सुहागन. कलर्स पर टेलीकास्ट किए जाने वाले शो सुहागन में एक्ट्रेस का लुक काफी हद तक उनके पुराने शो कुल्फी कुमार बाजेवाला से मिलता जुलता है. आकृति इस शो में भी दो चोटी बनाए दिखाई दे रही हैं. वहीं सिंपल सूट पहने आकृति बड़ी प्यारी लग रही हैं.
View this post on Instagram
सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं आकृति
एक्ट्रेस आकृति इन दिनों सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं. आकृति अपने फैंस के लिए ढेरों पोस्ट शेयर करती हैं. वहीं अपने नए शो को लेकर भी अपडेट करती रहती हैं. हाल ही में आकृति ने अपनी एक फोटो के साथ पोस्ट शेयर किया है जिसमें बहुत ही मीनिंगफुल कैप्शन उन्होंने फैंस के साथ शेयर किया है. एक्ट्रेस ने लिखा है- 'मिलता तो बहुत कुछ है इस ज़िंदगी में, बस हम गिनती उसी की करते हैं जो हासिल न हो सका “ गुलज़ार साहब'.
बता दें, हरियाणा की आकृति शर्मा को सिंगिंग-डांसिंग के अलावा हॉर्स राइडिंग का भी शौक है. वहीं वे कैमेल राइडिंग भी बहुत पसंंद करती हैं. इसके अलावा आकृति को व्लॉगिग करना भी बहुत पसंद है. एक्ट्रेस का अपना खुद का यूट्यूब चैनल भी है, जिसमें वह टाइम-टू-टाइम कुछ व कुछ अपलोड करती ही रहती हैं.
ये भी पढ़ें : Smriti Irani First Ad: लोग नहीं करने देना चाहते थे स्मृति ईरानी को उनका पहला एड, एक्ट्रेस ने वीडियो शेयर कर बताया किस्सा
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























