खतरों के खिलाड़ी 9: मशहूर टीवी एक्ट्रेस बनी शो से बाहर होने वाली पहली कंटेस्टेंट
मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि अविका गौर शो से बाहर होने वाली पहली कंटेस्टेंट बन गई है.

कलर्स टीवी के मशहूर रिएलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी 9' की शूटिंग इस वक्त अर्जेंटीना में चल रही हैं. इस सीजन का हिस्सा बने विकास गुप्ता, अविका गौर, हर्ष, भारती, पुनीत जैसे कंटेस्टेंट अपने आप को बचाए रखने के लिए पूरी कोशिश कर रहे हैं. हालांकि यह खबर भी सामने आ चुकी है कि स्टंट करते हुए विकास गुप्ता को स्टंट करते हुए चोट लग गई.
लेकिन अब मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि अविका गौर शो से बाहर होने वाली पहली कंटेस्टेंट बन गई है. बता दें कि अविका गौर को मशहूर टीवी सीरियल 'बालिका वधु' से पहचान मिली है. इसके अलावा अविका ने ' लाडो 2' में मुख्य किरदार निभाया था. हालांकि अभी यह बात भी सामने आना बाकी है कि एक्ट्रेस को शो में वाइल्ड कार्ड से दोबारा एंट्री मिलेगा या नहीं.
मीडिया रिपोर्ट्स के अलावा शो का हिस्सा बने पूर्व क्रिकेटर श्रीसंत के इंस्टाग्राम पोस्ट से भी यह मालूम चलता है कि अविका बाहर हो चुकी हैं.
इससे पहले आई मीडिया रिपोर्ट्स में यह सामने आया था कि शमिता शेट्टी अपनी तबीयत खराब होने के कारण पहले स्टंट में हिस्सा नहीं ले सकी. साथ ही यह बात भी सामने आ रही है शमिता अपनी तबीयत खराब होने के चलते इस शो को अलविदा भी कह सकती हैं.
Selfie time 🎀 #khatronkekhiladi #kkk9 #khiladishetty #stunts #facingfears #shootlife #positvity pic.twitter.com/51EoxhtuQy
— Shamita Shetty (@ShamitaShetty) July 27, 2018
Source: IOCL





















