KKK 15:रोहित शेट्टी के शो में ये सेलेब्स आ सकते हैं नजर, सीजन 15 के लिए बिग बॉस 18 के दो कंटेस्टेंट को भी किया गया अप्रोच
Khatron Ke Khiladi 15: रोहित शेट्टी का स्टंट बेस्ड शो का सीजन 15 जल्द ही शुरू होने वाला है. ऐसे में मेकर्स ने कई सेलेब्स से अप्रोच किया है. बिग बॉस 18 के दो कंटेस्टेंट भी लिस्ट में शामिल हैं.

KKK 15: रोहित शेट्टी का स्टंट बेस्ड रिएलिटी शो खतरों के खिलाड़ी टीवी की मोस्ट पॉपुलर शो है. अब इस शो का सीजन 15 जल्द ही शुरू होने वाला है. फैंस खतरों के खिलाड़ी 15 को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं और जानना चाह रहे हैं कि इस बार खतरों से कौन से सेलेब्स खेलने वाले हैं. फिलहाल शो की तैयारी जोरों-शोरों से चल रही है. चलिए जानते हैं सीजन 15 के लिए मेकर्स ने किन-किन सेलेब्स से कॉन्टेक्ट किया है
दिग्विजय राठी खतरों के खिलाड़ी 15 का बन सकते हैं हिस्सा
रिपोर्ट्स की मानें तोबिग बॉस 18 के दो कंटेस्टेंट से भी मेकर्स की बातचीत चल रही है. खबरें हैं कि दिग्विजय राठी रोहित शेट्टी के शो का हिस्सा बन सकते हैं. हालांकि इसे लेकर कुछ भी ऑफिशियली अनाउंस नहीं किया गया है.
View this post on Instagram
अविनाश मिश्रा भी रोहित शेट्टी के शो में आ सकते हैं नजर
वहीं खबरें ये भी हैं कि बिग बॉस 18 के फाइनलिस्ट अविनाश मिश्रा को भी खतरों के खिलाड़ी 15 के लिए अप्रोच किया गया है. लेकिन ना तो अविनाश और ना ही मेकर्स ने कुछ भी ऑफिशियली अनुँस किया है. हालांकि अविनाश के फैंस उन्हें खतरों के खिलाड़ी में देखना चाहते हैं.
मैडम सर एक्ट्रेस गुल्की जोशी को मेकर्स ने किया है अप्रोच
रिपोर्ट्स की मानें तो मैडम सर एक्ट्रेस गुल्की जोशी को मेकर्स ने अप्रोच किया है. वहीं कुंडली भाग्य अभिनेता बशीर अली का खतरों के खिलाड़ी सीजन 15 के लिए लगभग नाम पक्का बताया जा रहा है उनकी शारीरिक और मानसिक ताकत उन्हें रोहित शेट्टी के शो के लिए आइडियल कंटेस्टेंट बनाती है.इनके अलावा झनक फेम कृषाल आहूजा भी सीजन 15 के कंटेस्टेंट बन सकती हैं. हालांकि अभी कुछ भी ऑफिशियली अनाउंस नहीं किया गया है.
बता दें कि खतरों के खिलाड़ी सीजन 14 के विनर करण वीर मेहरा थे. इस शो के बाद करण बिग बॉस 18 में नजर आए थे और उन्होंने सलमान खान के शो में भी जीत का परचम लहराया था. फिलहाल फैंस खतरों के खिलाड़ी सीजन 15 को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं.
ये भी पढ़ें- Tina Ahuja News: गोविंदा की बेटी टीना का बढ़ा वजन तो एक्टर ने दी सलाह, बोले- फिट रहा करो, मोटी अच्छी नहीं लगती
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























