छोटे पर्दे पर लौट रहा है 'कौन बनेगा करोड़पति', अमिताभ बच्चन ने शेयर की पहली झलक
अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर 'कौन बनेगा करोड़पति' की घोषणा करते हुए लिखा कि वो जल्द ही इसे प्रस्तुत करने जा रहे हैं. हालांकि उन्होंने इसके अलावा शो के बारे में और कुछ नहीं बताया.

गेमिंग शो 'कौन बनेगा करोड़पति' के फैंस के लिए खुशखबरी है. शो के होस्ट अमिताभ बच्चन ने हाल ही में ट्विटर पर घोषणा करते हुए कहा कि वो जल्द ही इस शो का नया सीजन लेकर आ रहे हैं. शो के सात सीजन होस्ट कर चुके अमिताभ ने अपने ट्विटर पर इस खबर की घोषणा की. हालांकि उन्होंने इसके अलावा शो के बारे में और कुछ नहीं बताया
सदी के महानायक ने लिखा, "आदर आदाब अभिनंदन आभार! मैं अमिताभ बच्चन प्रस्तुत करने जा रहा हूं , इस साल 2019 का नया अभियान. कौन बनेगा करोड़पति. KBC!! बहुत जल्द आपके घरों में !!"
T 3089 - आदर आदाब अभिनंदन आभार ! मैं अमिताभ बच्चन प्रस्तुत करने जा रहा हूँ , इस वर्ष २०१९ का नया अभियान ... कौन बनेगा करोड़पति ... KBC !!????????❤️❤️???????????????? बहुत जल्द आपके घरों में !! pic.twitter.com/mzeLj36Wfh
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) February 13, 2019
अमिताभ ने साल 2000 में 'कौन बनेगा करोड़पति' के साथ छोटे पर्दे पर अपनी नई पारी की शुरुआत की थी. 'कौन बनेगा करोड़पति' सामान्य ज्ञान-आधारित गेम शो 'हू वांट्स टू बी ए मिलियनेयर' पर आधारित है. अमिताभ ने इसके तीसरे संस्करण को छोड़कर, सात सीजन की मेजबानी की है. तीसरे संस्करण को सुपरस्टार शाहरुख खान ने होस्ट किया था.
जल्द ही अयान मुखर्जी की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में आएंगे नजर
बता दें कि 'केबीसी' के अलावा, सीनियर बच्चन अयान मुखर्जी की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में दिखाई देंगे, जिसमें वो रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे. ये फिल्म दिसंबर 2019 में रिलीज़ होगी. इसके अलावा बिग बी नागपुर में नागराज मंजुले की पहली हिंदी फिल्म 'झुंड' की शूटिंग में व्यस्त हैं. इस फिल्म में वो एक फुटबॉल कोच की भूमिका निभाते हुए दिखाई देंगे.
(ABP न्यूज फ्री टू एयर चैनल है... ABP न्यूज को अपने बेसिक पैक का हिस्सा बनाने के लिए केबल/डीटीएच ऑपरेटर से संपर्क करें. जब चैनल चुनें...सबसे आगे रखें ABP न्यूज, क्योंकि ABP न्यूज देश को रखे आगे.)
पुलवामा हमला: पाकिस्तान पर भड़के रक्षा एक्सपर्ट जीडी बख्शी,बताया आतंक को मुंहतोड़ जवाब देने का तरीका
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























