क्या 'कसौटी जिंदगी की 2' से हिना खान की छु्ट्टी की तारीख टल गई है?
हिना खान कुछ वक्त तक और सीरियल में काम करेंगी, इसके बाद वह शो छुट्टी पर जाएंगी. हिना ऐसा इस लिए कर सकती हैं क्योंकि उनकी फिल्मी असाइनमेंट का शेड्यूल बदल गया है.

टीवी इंडस्ट्री में इस बात को लेकर चर्चाएं गर्म थी कि हिना खान सीरियल 'कसौटी जिंदगी की 2' से कुछ दिनों की छुट्टी पर जा रही हैं. उन्होंने कई इंटरव्यू में इस बात का खु0लासा भी किया था कि वह अपने बॉलीवुड प्रोजेक्ट के लिए शो से छुट्टी ले रही हैं. उनकी यह छुट्टी करीब डेढ़-दो महीने से ज्यादा की होगी. मगर अब ऐसे खबरें भी आ रही हैं, कि हिना इतनी जल्दी यह शो नहीं छोड़ेंगी. कम से कम मई के पहले हफ्ते तक तो नहीं!
स्पॉटब्वॉयइ की रिपोर्ट के मुताबिक हिना खान कुछ वक्त तक और सीरियल में काम करेंगी, इसके बाद वह शो छुट्टी पर जाएंगी. हिना ऐसा इस लिए कर सकती हैं क्योंकि उनकी फिल्मी असाइनमेंट का शेड्यूल बदल गया है. जिसके कारण उन्हें 'कसौटी ज़िन्दगी की 2' में बने रहने के लिए कुछ और समय मिल गया है.
सीरियल इन दिनों हिना और एरिका को दोनों को लेकर खबरों में है. हिना और एरिका सिर्फ रील में ही नहीं बल्कि रियल लाइफ में ही एक-दूसरे को फूटी आंख नहीं सुहाती, ऐसी अटकलें बीते दिनों बी-टाउन के गलियारे में घूमती रहीं. मगर हिना और एरिका ने दोनों ने अपने रिश्ते के बारे में सफाई देकर साफ कर दिया है कि उनके तल्ख रिश्ते के बारे में अफवाहें फैलाई जा रही हैं. और दोनों एक हद कर एक दूसरे को पसंद करते हैं लेकिन उनकी दोस्ती उस कदर नहीं गहरी नहीं है.

एरिका ने कहा, "मुझे इस बात का कोई अंदाज़ा नहीं है कि ये खबरे कहां से आई हैं. हमारे बीच में कोई ऐसी बात नहीं हुई. टूर पर जाने से ठीक पहले हमने स्विट्जरलैंड के बारे में बातचीत की थी.
एरिका के साथ कोल्ड वॉर की खबरों का खंडन करते हुए, हिना खान ने कहा कि मैं इन अफवाहों को बेवकूफ़ी मानती हैं. हिना खान ने कहा कि एरिका फर्नांडिस एक प्यारी लड़की है, लेकिन हम दोनों एक-दूसरे को सिर्फ 2-3 महीने से जानती हैं. शूटिंग के दौरान मैं और एरिका बहुत बातें करते हैं. लेकिन हम अभी दोस्त नहीं हैं. हम शो की कास्ट के साथ हम एक अच्छा टाइम स्पेंड करते हैं.
हिना खान ने कहा कि वो और एरिका दोस्त बन सकते हैं, लेकिन शायद अब ऐसा नहीं हो पाएगा. क्योंकि हिना खान जल्द ही 'कसौटी ज़िंदगी की' से ब्रेक ले रही हैं. हिना खान लंबे समय तक 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में 'अक्षरा' की भूमिका में नजर आईं थीं. उनका ये किरदार काफी पंसद किया गया था.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























