Shweta Tiwari ने महज 12 साल की उम्र से शुरू कर दिया था काम, प्रोफेशनल लाइफ में रहीं हिट, पर्सनल लाइफ में हुई फ्लॉप
Shweta Tiwari Career: श्वेता तिवारी को एकता कपूर (Ekta Kapoor) के सीरियल कसौटी ज़िंदगी के (Kasautii Zindagi Kay) शो ने जबरदस्त फैन फॉलोइंग दिलाई थी. वह घर घर में प्रेरणा के नाम से पॉपुलर हो गई थीं.

Tv Actress Shweta Tiwari Personal And Professional Life Unknown Facts: श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं. वह टेलीविजन की दुनिया में जाना-माना नाम हैं और सालों की मेहनत के बाद एंटरटेनमेंट की दुनिया में एक मुकाम हासिल किया है. हालांकि श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari Prpfessional Life) अपनी प्रोफेशनल लाइफ में जितनी सफल रहीं. उन्हें अपनी पर्सनल लाइफ में उतनी ही असफलताओं का मुंह देखना पड़ा. एक बार नहीं बल्कि दो बार एक्ट्रेस की शादी नहीं चल पाई, जिसकी वजह से श्वेता (Shweta) को अपनी लाइफ में बहुत कुछ झेलना भी पड़ा. आइए जानते हैं टीवी की इस प्रेरणा से जुड़े कुछ फैक्ट्स...
श्वेता (Shweta Tiwari Birth Date) का जन्म 4 अक्टूबर 1980 को प्रतापगढ़, उत्तरप्रदेश में हुआ था. उन्होंने 12 साल की उम्र से ही काम करना शुरू कर दिया था. उनकी पहली सैलरी 500 रुपए थी जो कि उन्होंने एक ट्रेवल एजेंसी में काम करके कमाई थी. छोटे-मोटे रोल्स के बाद श्वेता को एकता कपूर (Ekta Kapoor) के सीरियल कसौटी ज़िंदगी के (Kasautii Zindagi Kay) में प्रेरणा का लीड रोल मिला. इस शो ने प्रेरणा को जबरदस्त फैन फॉलोइंग दिलाई थी और वह घर घर में प्रेरणा के नाम से पॉपुलर हो गई थीं. इसके बाद श्वेता (Shweta) ने कभी पीछे मुड़कर नहीं दिखा. 2001 में शुरू हुआ शो सालों टीवी पर छाया रहा और श्वेता (Shweta) की पॉपुलैरिटी भी बरकरार रही. इसके बाद श्वेता (Shweta) ने कुछ हिंदी, पंजाबी, कन्नड़ और मराठी फिल्मों में भी काम किया.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें:- Saif Female Role: सैफ अली खान को अपने इस रोल पर है बेहद अफसोस, कहा- 'इससे शर्मनाक कुछ नहीं..
घरेलू हिंसा की वजह से टूटी शादी
उन्होंने नेपाली फिल्म त्रिनेत्र में भी काम किया है. श्वेता (Shweta Marriage) ने पहली शादी एक्टर राजा चौधरी (Raja Chaudhary) से की थी. 9 साल की शादी के दौरान दोनों एक बेटी पलक (Palak Tiwari) के माता-पिता बने. दोनों के बीच घरेलू झगड़े बढ़ते गए और श्वेता नी फिर राजा पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाते हुए उनसे तलाक ले लिया था. तलाक के बाद बेटी पलक (Palak) की कस्टडी श्वेता (Shweta) को मिली और उन्होने सिंगल मदर के तौर पर बेटी की परवरिश की. इसके बाद श्वेता (Shweta) ने एक्टर अभिनव कोहली (Abhinav Kohli) से दूसरी शादी की. शादी के बाद दोनों बेटे रेयांश (Reyansh) के माता-पिता बने लेकिन इनके रिश्ते में भी दरार आ गई. श्वेता (Shweta) ने अभिनव (Abhinav) पर भी घरेलू हिंसा के आरोप लगाए थे जिसके बाद दोनों अलग-अलग रहने लगे.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें:- Zanjeer: फिल्म जंजीर में अमिताभ बच्चन को लेने पर प्रकाश मेहरा को झेलनी पड़ी थी आलोचना, लोगों ने कह दी थी ऐसी बातें!
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























