Karan Singh Grover New Show: करण सिंह ग्रोवर का टीवी पर कमबैक? सालों बाद 20 साल छोटी लड़की संग करेंगे रोमांस!
Karan Singh Grover New Show: करण सिंह ग्रोवर के नए शो को लेकर खबरें हैं. रिपोर्ट्स हैं कि वो नए शो के जरिए टीवी पर कमबैक करने जा रहे हैं.

Karan Singh Grover New Show: करण सिंह ग्रोवर की टीवी की जर्नी बेहद शानदार रही है. उन्होंने दिल मिल गए और कुबूल है जैसे सुपरहिट शोज दिए हैं. करण सिंह ग्रोवर को टीवी का रोमांस किंग कहा जाता है. उन्हें रोमांटिक रोल्स में फैंस बहुत पसंद करते हैं. अब खबरें हैं कि करण सिंह ग्रोवर टीवी पर कमबैक करने जा रहे हैं. करण को पिछली बार टीवी पर 2020 में देखा गया था.
करण सिंह ग्रोवर का नया शो!
टाइम्स नाऊ की रिपोर्ट के मुताबिक करण सिंह ग्रोवर को जी टीवी पर देखा जाएगा. वो शो तुम से तुम तक में नजर आ सकते हैं. इस शो को LSD प्रोडेक्शन प्रोड्यूस कर रहे हैं. इस शो का फर्स्ट लुक भी रिलीज कर दिया गया है. करण सिंह ग्रोवर को इस शो के लिए ऑफर मिलने की खबरें हैं. ऐसा भी कहा जा रहा है कि ये शो एक मराठी शो तुला पाहते रे का रीमेक होगा.
करण इस शो को अगर साइन करते हैं तो वो 20 साल छोटी लड़की संग रोमांस करते दिखेंगे. रिपोर्ट्स हैं कि वो हेली शाह संग रोमांस करते नजर आएंगे. पहले खबरें थीं कि इस शो के लिए निहारिका चौकसी और आशीष चौधरी को अप्रोच किया गया था. लेकिन अब करण और हेली उन्हें रिप्लेस कर रहे हैं. शो और करण सिंह ग्रोवर को लेकर अभी तक ऑफिशियल कंफर्मेशन सामने नहीं आई है.
बता दें कि करण को इससे पहले एकता कपूर के शो कसौटी जिंदगी की में देखा गया था. इस शो में वो ऋषभ बजाज के रोल में थे. करण ने 1 साल इस शो में काम किया. बाद में करण पटेल ने उनकी जगह ले ली थी. इसके अलावा करण को कुबूल है 2.0 में देखा गया था. ये ओटीटी पर रिलीज हुआ था.
ये भी पढ़ें- India Got Latent Controversy: रणवीर इलाहाबादिया, समय रैना की बढ़ी मुश्किलें, मुंबई के बाद जयपुर में दर्ज हुई एफआईआर
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















