बच्चा खो देने के बाद करण और अंकिता ने फैंस से की यह दरख्वास्त

टीवी अभिनेत्री अंकिता भार्गव की मिसकैरेज की खबर से उनके कई फैंस मायूस हैं. उनके होने वाले बच्चे की मिसकैरेज की खबर जंगल की आग की तरह उनके फैंस के बीच फैल गई. सभी फैंस टीवी अभिनेता करण की पत्नी अंकिता का हाल जानने के लिए उत्सुक हैं. हालांकि, यह टीवी कपल इन दिनों अपने नुकसान से जूझने की कोशिश कर रहे हैं. करण और अंकिता ने हाल में अपनी प्राइवेसी बनाने के लिए लोगों से अनुरोध किया है.
इस जोड़ी के प्रवक्ता ने अंकिता और करण दोनों की तरफ से एक बयान जारी किया. बयान में लिखा है, "हम सभी मीडिया कर्मियों से आग्रह करते हैं कि कृपया इस मिसकैरेज से जूझने के लिए हमें को पर्याप्त वक्त दें. यह व्यक्तिगत रूप से और हमारी फैमिली के लिए मुश्किल का वक्त है.''
करण पटेल की पत्नी अंकिता भार्गव इस साल नवंबर तक अपने पहले बच्चे को जन्म देने वाली थी. अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया को अंकिता भार्गव के पिता और 'ये है मोहब्बतें' के अभिनेता अभय भार्गव ने मिसकैरेज की जानकारी दी है. हालांकि मिसकैरेज की जानकारी देने के अलावा उन्होंने कोई भी और बात करने से मना कर दिया.
यह पहला मौका नहीं है जब कोई सेलिब्रिटी मिसकैरेज का शिकार हुई हो. इससे पहले काजोल, शिल्पा शेट्टी, किरण राव जैसी नामी हस्तियों को भी मिसकैरेज हो चुका है.
बता दें कि अंकिता और करण की शादी साल 2015 में हुई थी. करण पटेल को स्टार प्लस के मशहूर सीरियल 'ये है मोहब्बतें' से बेहद ही खास पहचान मिली है, जबकि अंकिता भी कई टीवी सीरियल्स में काम कर चुकी हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























