'द कपिल शर्मा शो' से छोटे पर्दे पर वापसी कर रहे हैं कपिल, खुद दी जानकारी
पिछले कुछ वक्त से टीवी की दुनिया से दूर मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा ने ट्वीट कर अपनी वापसी का एलान किया है.

मुंबई: मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा एक बार फिर छोटे पर्दे पर वापसी करने के लिए तैयार हैं. कपिल ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी है. कपिल ने ट्विटर पर लिखा, "जल्द वापस आ रहा हूं 'द कपिल शर्मा शो' लेकर आपके लिए सोनी टीवी पर." पिछले कुछ दिनों से कपिल सार्वजनिक जीवन से पूरी तरह से दूर हो गए थे. जिसके बाद सोशल मीडिया पर कपिल के कई तस्वीरें वायरल हो रही थीं, जिनमें उनका वजन काफी ज्यादा नजर आ रहा था. जिसके बाद एक्सपर्ट्स कपिल के करियर को खत्म मान कर चल रहे थे. लेकिन कपिल ने एक बार फिर से अपनी वापसी का एलान कर अपने फैंस को नई खुशखबरी दी है.
Jalad wapas aa raha hoon ‘The Kapil Sharma Show’ lekar aap ke liye sirf @SonyTV par. @TataSky subscribers Sony TV ka mazza without any additional cost lijiye, Abhi call kariye 18002086633 or email contact@tatasky.com
— KAPIL (@KapilSharmaK9) October 6, 2018
बेंगलुरु के आयुर्वेदिक आश्रम में करवा रहे थे इलाज पिछला कुछ वक्त कपिल शर्मा के लिए अच्छा नहीं गुजरा है. अपने साथी कलाकार सुनील ग्रोवर से झगड़े की रिपोर्ट्स आने के बाद कपिल की इमेज को काफी धक्का लगा था. इसके बाद कपिल का एक ऑडियो टेप भी खूब वायरल हुआ था, जिसमें वो बी-टाउन के एक जर्नलिस्ट से गाली-गलौज कर रहे थे. इन सब की वजह से कपिल को लेकर काफी नेगेटिव बातें होने लगी थीं, जिसकी वजह से कपिल डिप्रेशन में चले गए थे. कुछ वक्त पहले बॉलीवुड हंगामा ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया था कि कपिल बेंगलुरु के एक आयुर्वेदिक आश्रम में डिटॉक्सीफिकेशन प्रोग्राम के जरिए अपनी हेल्थ में सुधार की कोशिश कर रहे हैं. रिपोर्ट में दावा किया गया था कि कपिल शर्मा योग के जरिए अपना वजन कम करने की कोशिश में भी लगे हैं.
टीवी से अपने इस ब्रेक के दौरान कपिल ने फिल्म निर्माण में भी हाथ आजमाया था. कपिल ने पंजाबी अभिनेता गुरप्रीत गुग्गी स्टारर पंजाबी फिल्म 'सन ऑफ मनजीत सिंह' को प्रोड्यूस किया था. पिता-पुत्र के संबंधों पर आधारित इस फिल्म के लिए अक्षय कुमार ने कपिल की तारीफ भी की थी.
ये भी पढ़ें:
'ये है मोहब्बतें' में आएगा जबरदस्त मोड़ जब रमन भल्ला पर होगा जानलेवा हमला
Kasautii Zindagii Kay 2: प्रेरणा और नवीन की शादी के बीच अनुराग लाएगा ये जबरदस्त मोड़?
ग्लैमरस मधुरा नायक ने बोल्ड अदाओं से किया इंस्टाग्राम को गुलजार
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

























