Kapil-Ginni Wedding: एक दूजे के हुए कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ, जलंधर में रचाई शादी
Kapil Sharma Wedding: इस कपल ने अपनी फैमिली और करीबी दोस्तों के बीच जलंधर में शादी रचाई.

मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ अब आधिकारिक तौर पर पति और पत्नी हो गए हैं. इस कपल ने अपनी फैमिली और करीबी दोस्तों के बीच जलंधर में शादी रचाई. प्री-वेडिंग सेलेब्रेशन कुछ दिन पहले ही गिन्नी की चूड़ी सेरेमनी और दोनों परिवारों की तरफ से आयोजित माता की चौकी के साथ शुरू हो गया था. इस कपल ने अपने संगीत में मेहंदी की रस्में भी अदा कीं.
कपिल ने अपने यूट्यूब चैनल पर अपनी शादी का लाइव टेलीकास्ट भी किया ताकि अपने फैंस को भी उनकी जिंदगी के इस सबसे बड़े दिन का हिस्सा बन सकें. यह पहला मौका है जब कोई सेलिब्रिटी अपनी शादी का सोशल मीडिया पर लाइव टेलीकास्ट कर रहा है. कॉमेडी किंग कपिल शर्मा ने अपने इस फैसले से सभी का दिल जीत लिया है. शादी के बाद गिन्नी और कपिल दोनों एक साथ काफी खुश नजर आ रहे थे.
View this post on Instagram
कपिल और गिन्नी ने पिछले साल इंस्टाग्राम पर अपने रिश्ते के बारे में सभी को बताया. इस शादी में शरीक होने वाले लोगों में कृष्णा अभिषेक, सुमोना चक्रवर्ती, भारती सिंह समेत उनकी पूरी टीम जलंधर पहुंची हुई थी. लोकप्रिय बॉलीवुड गायक रिचा शर्मा ने भी माता की चौकी के आयोजन पर सुरीले अंदाज से समां बांध दिया. दोनों 14 दिसंबर 2018 को अमृतसर में अपने अपने रिसेप्शन की मेजबानी करेंगे.
कपिल शर्मा अपने कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' के दूसरे सीजन के साथ टीवी पर वापसी करने जा रहे हैं. उनका शो सोनी टीवी पर दिखाया जाएगा. हालांकि, उनके शो की टाइमिंग और यह शो किस दिन ऑनएयर होगा इसका अभी खुलासा नहीं किया गया है.
इस नवविवाहित जोड़ी को एबीपी न्यूज़ की तरफ से बहुत सारी बधाई.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























