शो के ऑफएयर होने की खबरों पर कपिल शर्मा ने तोड़ी चुप्पी, दिया है यह जवाब...
हिंदी अखबार दैनिक भास्कर को दिए इंटरव्यू में कपिल शर्मा ने कहा है, 'हां, इन दिनों मैं लो ब्लड प्रेशर से जूझ रहा हूं. पिछले कुछ महीनों से ही शो और फिल्म के कारण मुझे दिन-रात काम करना पड़ रहा है.'

नई दिल्ली: कॉमेडियन कपिल शर्मा की तबीयत के बारे में पिछले कुछ दिनों में कई तरह की खबरें सामने आ रही हैं. इन सब खबरों पर कपिल शर्मा खुद सामने आएं हैं और अपनी तबीयत के बारे में बताया है कि वह इन दिनों लो ब्लड प्रेशर से जूझ रहे हैं.
हिंदी अखबार दैनिक भास्कर को दिए इंटरव्यू में कपिल शर्मा ने कहा है, 'हां, इन दिनों मैं लो ब्लड प्रेशर से जूझ रहा हूं. पिछले कुछ महीनों से ही शो और फिल्म के कारण मुझे दिन-रात काम करना पड़ रहा है. मुझे अपनी हेल्थ का ध्यान रखने का बिल्कुल भी समय नहीं मिल रहा है. मैं बिजी होने की वजह से एक्सरसाइज भी नहीं कर पा रहा हूं, इसका असर मेरी हेल्थ पर पड़ा है और मैं लो ब्लड प्रेशर का शिकार हो गया. पर अब मैंने दोबारा से वर्कआउट करना शुरू कर दिया है और मेरी हेल्थ में भी सुधार हो रहा है.'
हाल ही में अपने शो के एपिसोड कैंसिल होने पर कपिल का कहना है, 'मैं अपने शो और फिल्म के बीच में फंसा हुआ था. दोनों की वजह से मैं बहुत ज्यादा प्रेशर में भी आ गया. हर किसी की जिंदगी में सेहत को लेकर उतार-चढ़ाव आते हैं. मैं भी बीमार हो गया था. मैंने किसी को भी अपने शो के सेट पर इंतजार नहीं करवाया है, मैं ऐसा नहीं कर सकता और जो लोग मुझे जानते हैं उन्हें यह बात मालूम है.

कपिल ने बताया है, 'कई बार ऐसा होता है कि शो के सेट पर स्थितियां आपके हाथ में नहीं होती. ऐसा ही मेरे साथ हुआ में कुछ स्थितियों को संभाल नहीं पाया और बस इसी वजह से लोग मुझे 'टेनटर्म किंग' कहने लगे, जो कि सही नहीं है. अब मेरी फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है और मेरा सारा ध्यान अपने 'द कपिल शर्मा शो' पर है.
शो के ऑफएयर होने की खबरों पर कपिल शर्मा का कहन है, 'मुझे समझ नहीं आता है कि लोग मेरे बारे में नेगेटिव बातें क्यों करते हैं. मैं एक सीधा सा इंसान हूं और इन सब बातों की मैंने परवाह करना भी बंद कर दिया है. मेरे लिए सबसे ज्यादा मेरे दर्शक मायने रखते हैं और मैं भी उनकी परवाह करता हूं, उन्होंने हमेशा मेरा साथ दिया है. मेरे ऊपर टीआरपी का कोई प्रेशर नहीं है मैं काम करना चाहता हूं और मैं काम कर रहा हूं.'
बता दें कि हाल ही के दिनों में कपिल शर्मा के शो की शूटिंग उनकी तबीयत खराब होने के चलते कैंसिल करनी पड़ी थी. ऐसा भी कहा जानें लगा था कि कपिल शर्मा का शो खराब टीआरपी के चलते ऑफएयर भी हो सकता है.
Source: IOCL























