Kapil Sharma को मोटापे की वजह से इस शो से कर दिया गया था रिजेक्ट, फिर यूं बदली किस्मत
Kapil Sharma Revelation: कपिल शर्मा को बेशक आज कॉमेडी किंग के नाम से जाना जाता है. लेकिन खुद कपिल ने बताया था कि उन्हें उनके मोटापे की वजह से एक शो होस्ट करने से मना कर दिया गया था.

Kapil Sharma Unknown Fact: कपिल शर्मा (Kapil Sharma) आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं, हालांकि इस मुकाम तक पहुंचने के उन्होंने काफी मेहनत और स्ट्रगल किया है. कपिल शर्मा अपने परफेक्ट कॉमिक टाइमिंग और जबरदस्त सेंस ऑफ ह्यूमर की वजह से लोगों के दिलों पर राज करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं एक वक्त ऐसा भी था जब उन्हें अपने मोटापे की वजह से रिजेक्ट होना पड़ गया था. कपिल ने उसके बाद वक्त लिया और द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) के संग वापसी की. आज घर-घर में बच्चे और बड़े सभी द कपिल शर्मा शो के बारे में जानते हैं. इस शो की पॉपुलैरिटी इतनी बढ़ चुकी है कि बड़े-बड़े सेलेब्स भी अपनी फिल्म का प्रमोशन करने के लिए कपिल शर्मा के शो में जरूर आते हैं.
हाल ही में कपिल शर्मा (Kapil Sharma Interview) ने एक इंटरव्यू के दौरान बड़ा खुलासा किया था. कपिल ने बताया था कि वो एक शो को होस्ट करने के लिए कलर्स के ऑफिस पहुंचे थे और वो शो था झलक दिखला जा (Jhalak Dikhhla Jaa). कपिल ने वहां जब पूछा कि उन्हें क्या करना है तो कहा गया कि मनीष पॉल संग आपको शो होस्ट करना पड़ेगा. उसके बाद जब कपिल शर्मा प्रोडक्शन हाउस पहुंचे तो उन्हें ये कह कर रिजेक्ट कर दिया गया कि वो बहुत ही ज्यादा मोटे हैं. कपिल को ये भी कहा गया कि उन्हें अपना वजन कम करना पड़ेगा. कपिल शर्मा ने इस बारे में चैनल को बताया तो उन्होने प्रोडक्शन को फोन कर कहा लड़का अच्छा है. साथ ही ये भी कहा कि होस्ट करने दो इन्हें शो, बाद में वजन कम हो जाएगा.
ये भी पढ़ें:- गणेश उत्सव पर Neil Nitin Mukesh ने सोशल मीडिया पर शेयर किया बेटी का वीडियो, इस वजह से नाराज हो गए लोग
एक आइडिया ने बदली कपिल शर्मा की जिंदगी
कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने चैनल से कहा कि कॉमेडी शो क्यों नहीं बनाते हैं आप कोई? चैनल ने कपिल को पिच तैयार करने के लिए कहा, कॉमेडिन ने दो दिन का वक्त लिया. कपिल उसके बाद घर वापस आए और सोचना शुरू कर दिया. कपिल (Kapil) ने इस दौरान सोचा कि उन्हें स्टैंडअप करना बेहद पसंद है, वो स्केच कॉमेडी पर कर लेते हैं और कस्टूम कॉमेडी भी, ऐसे में क्यों ना इन सबको मिलाकर एक शो बनाया जाए? कपिल शर्मा का प्रजेन्टेशन चैनल को बहुत पसंद आया और कॉमेडी नाइट्स विद कपिल की शुरुआत हो गई.
ये भी पढ़ें:- Seema Sajdeh ने घर के बाहर से हटाई 'खान' की नेमप्लेट, बेटे निर्वान ने कहा-'हम ख़ान हैं और रहेंगे'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























