एक्सप्लोरर
कपिल शर्मा की लेटेस्ट तस्वीरें आईं सामने, बहनों के साथ रक्षाबंधन मनाते आए नजर
कपिल एक पंजाबी मूवी के प्रोड्यूसर बन गए हैं, जिसका नाम ‘सन ऑफ मनजीत सिंह’ है.

मुंबई: कॉमेडी किंग कपिल शर्मा एक बार फिर कमबैक करने वाले हैं. लेकिन वे कॉमेडियन या एक्टर नहीं बल्कि प्रोड्यूसर के तौर पर वापसी करेंगे. कपिल एक पंजाबी मूवी के प्रोड्यूसर बन गए हैं, जिसका नाम ‘सन ऑफ मनजीत सिंह’ है. हाल ही में कपिल शर्मा की कुछ लेटेस्ट तस्वीरें सामने आई हैं. इन तस्वीरों में कपिल रक्षाबंधन मनाते नजर आ रहे हैं. 'सेक्रेड गेम्स' के बाद अब 'हंटर' की शूटिंग में बिजी हैं सैफ, सेट से लीक हुआ उनका ये लुक कपिल ने अपनी बहनों के साथ रक्षाबंधन मनाया और राखी बंधाई. तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि किस तरह कपिल अपनी बहनों के साथ इस त्योहार का आनंद ले रहे हैं. तस्वीरों में कपिल की सेहत में भी काफी सुधार देखने को मिल रहा है. इससे पहले कपिल की कुछ तस्वीरें एयरपोर्ट पर ली गई थीं, जिसमें कपिल काफी बीमार नजर आ रहे थे. ‘कॉमेडी नाइट विद कपिल’ की कॉन्ट्रोवर्शियल क्लोजिंग और ‘फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा’ का व्यूअर्स के बीच जगह न बना पाने के बाद कपिल डिप्रेशन में चले गए थे. सुनील ग्रोवर से फ्लाइट के अंदर हुआ झगड़ा जगजाहिर होने के बाद ‘कॉमेडी नाइट विद कपिल’ की टीआरपी बुरी तरह गिर गई थी. एक जर्नलिस्ट को गाली देने के मामले ने भी कपिल की खूब किरकिरी कर दी थी. जिसके खामियाजा भी कपिल को भुगतना पड़ा था. हालांकि इस बात को अब चार महीने गुजर चुके हैं.
रणवीर से ऐश्वर्या के साथ काम कर चुके मिलिंद सोमन ने कहा- मुझे कोई फिल्मों में नहीं लेना चाहता हालांकि, समय के साथ सबकुछ ठीक होता नजर आ रहा है. धीरे ही सही लेकिन कपिल शर्मा की जिंदगी पटरी पर लौटती नजर आ रही है. जिस तरह से कपिल इन तस्वीरों में खुश दिखाई दे रहे हैं, ऐसा लगता है कि उन्होंने सारी चिंताएं छोड़ दी हैं और अब वह सिर्फ काम पर फोकस कर रहे हैं. कपिल को वापस एक्शन मोड में देखकर उनके फैन्स को काफी खुशी हुई है. जून में ट्विटर के जरिए कपिल ने अपने फैन्स से वादा किया था कि वे जल्द ही एक नए प्रोजेक्ट के साथ वापसी करेंगे. इस दौरान कपिल ने यह भी बताया था कि उनका वजन काफी बढ़ गए है जिसको वे जल्द ही मेनटेन करेंगे.#Kapilsharma with his sweet sister pic.twitter.com/MgqwSQdmnw
— Anshu ❤ Kapil (@AnshuGroverK9) August 28, 2018
भाई आर्यन पर प्यार लुटाती नज़र आईं शाहरुख की लाडली सुहाना, तस्वीर हो रही है वायरलMade My Day ????????@KapilSharmaK9#Rakhi#KapilSharma pic.twitter.com/jS8Ej9LlKi
— Family Time With Kapil Sharma (@FTWKSFc) August 27, 2018
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
इंडिया
क्रिकेट
Source: IOCL






















