Bigg Boss 11: प्रीमियर पर गेस्ट बनकर पहुंचेगी 'जुड़वा 2' की स्टार कास्ट
बता दें कि वरुण धवन सलमान की साल 1997 की फिल्म 'जुड़वा' के रीमेक में उनका किरदार निभा रहे हैं. दिलचस्प बात यह है कि सलमान भी 'जुड़वा 2' की शूटिंग के अंतिम दिन मौजूद थे.

मुंबई: मशहूर रिएलिटी शो 'बिग बॉस 11' 2 दिन के बाद छोटे पर्दे पर दस्तक देने जा रहा है. सुपरस्टार सलमान खान के शो में 'जुड़वा 2' के सितारे वरुण धवन, जैकलिन फनार्डीज और तापसी पन्नू स्पेशल गेस्ट बनकर आ रहे हैं.
बता दें कि वरुण धवन सलमान की साल 1997 की फिल्म 'जुड़वा' के रीमेक में उनका किरदार निभा रहे हैं. दिलचस्प बात यह है कि सलमान भी 'जुड़वा 2' की शूटिंग के अंतिम दिन मौजूद थे.
फिल्म के प्रवक्ता ने बताया है कि 'जुड़वा 2' की स्टार कास्ट सुपरस्टार सलमान खान से 'बिग बॉस' के सेट पर मुलाकात करेगी. शो का प्रीमियर कलर्स पर 1 अक्टूबर को टेलीकास्ट होगा.

साजिद नाडियाडवाला की निर्मित और डेविड धवन की निर्देशित 'जुड़वा 2' फॉक्स स्टार स्टूडियोज और नडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट पेश कर रही है. 'जुड़वा 2' 29 सितंबर को रिलीज हो रही है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















