Bigg Boss के बाद डिप्रेशन में चली गई थीं जैस्मिन भसीन, जान से मारने की धमकी से लगने लगा था डर
Jasmin Bhasin Depression: जैस्मिन भसीन को बिग बॉस में लोगों का खूब प्यार मिला था. उन्होंने हाल ही में खुलासा किया है कि शो के बाद वो डिप्रेशन में चली गई थीं.

Jasmin Bhasin Depression: टीवी इंडस्ट्री में जैस्मिन भसीन एक बड़ा नाम है. उन्होंने कई टीवी शोज में काम किया है जिससे उन्हें खूब पॉपुलैरिटी मिली है. जैस्मिन ने कई रियलिटी शो भी किए हैं. अब जैस्मिन टीवी इंडस्ट्री छोड़ पंजाबी इंडस्ट्री में शिफ्ट हो रही है. पंजाबी इंडस्ट्री में उनकी कई फिल्में आ चुकी हैं. उनकी फिल्मों को बहुत पसंद भी किया गया है. हाल ही में एक पॉडकास्ट में जैस्मिन ने खुलासा किया कि वो बिग बॉस के बाद डिप्रेशन में चली गई थीं. इतना ही नहीं उन्हें जान से मारने की धमकी भी मिल रही थी.
जैस्मिन ने हिंदी रश को दिए इंटरव्यू में अपने डिप्रेशन के बारे में बात की है. उन्होंने बताया कि उन्हें कपड़ों के लिए कई बार ट्रोल किया गया है. उन्होंने बिग बॉस की जर्नी के बारे में भी कई बातें बताई.
जैस्मिन को मिली थी जान ने मारने की धमकी
जैस्मिन ने बताया कि 'बिग बॉस के टाइम पर उन्हें जान से मारने की धमकी मिली थी. वो लोगों की हेट थी. जो मुझे लगता है हर कंटेस्टेंट को आते हैं. जैसे आपके फैंस होंगे वो कहेंगे कि तूने उसके साथ ऐसा किया तुझे तो हम उठा लेंगे. कमेंट और ईमेल आए थे. उनमें बहुत गंदी-गंदी बातें लिखी थीं. तू ऐसी है तू वैसी है. तेरे साथ ऐसा हो जाना चाहिए.'
डिप्रेशन में चली गई थीं जैस्मिन
जैस्मिन ने आगे कहा- 'उस समय तो डर भी लगा था. मेंटली भी आप थोड़ा डिस्टर्ब हो जाते हो. मैं थोड़ा परेशान हो गई थी. थोड़ा मुझे लगा कि मैंने जिंदगी में क्या कर दिया कि लोग मुझसे इतनी नफरत कर रहे हैं. इतनी गंदी-गंदी बात बोल रहे थे. उस समय मुझे डिप्रेशन हो गया था पीटीएसडी. आप उस समय एक तो दुनिया से अलग थे. आपके साथ बिग बॉस में बहुत इमोशनली अप्स एंड डाउन्स होते हैं. बाहर आते ही आपको चाहिए होता है कंफर्ट जोन. मैं तो अकेली रहती हूं तो ये सिर्फ नेगेटिविटी थी. ये देखकर मेरी मेंटल हेल्थ बहुत इफेक्ट हुई. मैंने पूरी दवाईयां लीं.'
ये भी पढ़ें: Mohanlals Net Worth: बेहद लग्जरी लाइफ जीते हैं L2 Empuraan एक्टर मोहनलाल, बेशुमार दौलत के मालिक हैं, जानें- नेटवर्थ
Source: IOCL























