मलाइका अरोड़ा ने रेमो संग जमीन पर लेटकर किया डांस, गुस्से में दिखीं गीता मां, बोलीं- अब ज्यादा हो रहा
Malaika Arora and Remo Dsouza Dance: मलाइका अरोड़ा का एक डांस वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें वो रेमो डिसूजा संग गर्मी सॉन्ग पर डांस करती दिख रही हैं.

Malaika Arora and Remo Dsouza Dance: मलाइका अरोड़ा डांसिंग क्वीन हैं. उनकी अदाएं और लटके झटके फैंस को कायल कर देते हैं. हाल ही में मलाइका का एक डांस वीडियो वायरल हो रहा है. इस डांस वीडियो में वो रेमो डिसूजा के साथ डांस करती दिख रही हैं. मलाइका का ये डांस वीडियो रियलिटी शो इंडियाज बेस्ट डांसर वर्सेस सुपर डांसर का है.
गीता मां हुईं नाराज!
वीडियो में मलाइका को रेड कलर की बॉडी हगिंग ड्रेस पहने देखा गया. वो रेमो के साथ सॉन्ग हाय गर्मी पर डांस करती हैं. उनके किलर डांस मूव्स चर्चा में हैं. वो इस गाने का हुक स्टेप भी करती हैं. मलाइका को जमीन पर लेटकर डांस करते हुए देखा गया. दोनों को डांस करता देख गीता मां गुस्से में आ जाती हैं. वो बोलती हैं- ज्यादा हो रहा है अभी. दिल को मेरे बहुत जोर का लग रहा है. मजाक का जवाब अपन सीरियसली देंगे. इस वीडियो को शेयर करते हुए सोनी टीवी ने लिखा- रेमो और मलाइका ने लगा दी IBD वर्सेस SD के मंच पर आग.
ये शो शनिवार और रविवार रात 7.30 बजे सोनी टीवी पर आ रहा है.
View this post on Instagram
पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में मलाइका
मालूम हो कि मलाइका का अर्जुन कपूर के साथ ब्रेकअप हो गया है. हाल ही में उन्हें रेस्टोरेंट के बाहर एक मिस्ट्री मैन के साथ देखा गया था. हालांकि, वो शख्स कौन था इसे लेकर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है.
वहीं मलाइका अपने रेस्टोरेंट को लेकर भी चर्चा में हैं. उन्होंने अपने बेटे अरहान के साथ एक रेस्टोरेंट खोला है. उन्हें बुधवार को रेस्टोरेंट के बाहर भी देखा गया. सोशल मीडिया पर फोटोज वायरल हैं.
ये भी पढ़ें- दुबई से लौटीं ऐश्वर्या राय, एयरपोर्ट पर ब्लैक आउटफिट में हुईं स्पॉट, लोगों को खली आराध्या की कमी
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























