Indian Idol 15: नाना पाटेकर से न्यूमरोलॉजी को लेकर कंटेस्टेंट ने पूछा सवाल, एक्टर का जवाब सुनकर चौंक गए सब
Indian Idol 15: नाना पाटेकर अपनी आने वाली फिल्म वनवास के प्रमोशन के लिए इंडियन आइडल 15 में पहुंचे थे. जहां पर एक कंटेस्टेंट ने उन्हें ऐसा सवाल पूछा जिसका जवाब देकर उन्होंने सबको चौंका दिया.

Indian Idol 15: बॉलीवुड एक्टर नाना पाटेकर इन दिनों सुर्खियों का हिस्सा बने हुए हैं. उनकी फिल्म वनवास जल्द ही रिलीज होने वाली है जिसके प्रमोशन में वो लगे हुए हैं. फिल्म के प्रमोशन के लिए नाना पाटेकर इंडियन आइडल 15 में आने वाले हैं. जहां पर वो कंटेस्टेंट माइसकम से बात करते हुए नजर आ रहे हैं. वो कंटेस्टेंट से न्यूमरोलॉजी के बारे में बात करते हैं जिसके बाद वो उनसे ऐसे सवाल पूछते हैं जिसके बाद वहां बैठे सारे लोग शॉक्ड रह जाते हैं. नाना पाटेकर का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
इंडियन आइ़डल की शुरुआत हो चुकी है और इसमें एक से बढ़कर एक कंटेस्टेंट अपनी आवाज का जादू लोगों पर चलाते हुए नजर आते हैं. लेकिन नाना पाटेकर ने इस बार सबकी बोलती बंद कर दी है.
न्यूमरोलॉजी बकवास है
नाना पाटेकर वीडियो में कंटेस्टेंट से पूछते हैं- 'तुम न्यूमरोलॉजी में विश्वास करती हो? जिसके बाद वो सिर हिलाकर हां में जवाब देती हैं. उसके बाद वो पूछते हैं कि पहला कौन आने वाला है. ये सवाल सुनकर सब एकदम शांत हो जाते हैं. फिर नाना पाटेकर कहते हैं कि मेरी उम्र बताओ. ये बात सुनकर होस्ट आदित्य नारायण भी सोच में पड़ जाते हैं. बाद में नाना पाटेकर कहते हैं- देख तेरी न्यूमरोलॉजी है वो बकवास है ना? तू बेझिझक गा दे.'
View this post on Instagram
नाना पाटेकर की इस वीडियो पर लोग ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक ने लिखा- बेचारी टेंशन में आ गई नानाजी के सवाल से. वहीं दूसरे ने लिखा- इंडियन आइडल में कुछ ज्यादा रोस्टिंग नहीं हो रही है.
नाना पाटेकर की फिल्म वनवास की बात करें तो इसे अनिल शर्मा ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में उत्कर्ष शर्मा भी लीड रोल में नजर आएंगे. ये फिल्म 20 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. नाना पाटेकर की इस फिल्म का फैंस को बेसब्री से इंतजार है.
ये भी पढ़ें: 'पंड्या स्टोर' फेम Akshay Kharodia की टूटी शादी, एक्टर ने पोस्ट शेयर कर पत्नी से अलग होने की अनाउंसमेंट की
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















