Indian Idol 13: कंटेस्टेंट की सिंगिंग पर आ गया मुमताज का दिल, खुशी से लुटा दिए इतने लाख
Indian Idol 13: सोनी टीवी के मशहूर रियलिटी शो इंडियन आइडल में दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र और मुमताज शिरकत करने वाले हैं.

Indian Idol 13: देश के पॉपुलर सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल 13 में आने वाले एपिसोड के प्रोमो में देखा गया है कि महान अदाकारा मुमताज़ और धर्मेंद्र शो में चार चांद लगाने पहुंचे. धर्मेंद्र और मुमताज अपने जमाने के वह सितारे हैं जिन्होंने कई सालों तक बॉलीवुड में राज किया.
इंडियन आइडल अपने 13 सीजन के साथ सोनी टीवी पर आ रहा है. शो को आदित्य नारायण होस्ट कर रहे हैं. हिमेश रेशमिया, नेहा कक्कर, विशाल ददलानी शो के जज कर रहे हैं. हलांकि, इन तीनों जजेस ने पहले भी इस शो को जज किया है.
शो के पहले एपिसोड ने लोगों का खूब मनोरंजन किया. एपिसोड में यह देखना दिलचस्प होगा कि शो में बतौर गेस्ट के रूप में धर्मेंद्र-मुमताज ने किस कदर शमां बांधा. यूं तो मुमताज़ का यह टीवी पर डेब्यू होगा. क्योंकि वह टीवी पर पहली बार इंडियन आइडल शो के जरिए ही दिखाई देंगी.
एक प्रोमो में यह भी देखा गया कि इंडियन आइडल की कटसेटंट देबाश्मिता की परफॉरमेंस से खुश होकर अदाकारा मुमताज ने उन्हें भेट स्वरुप 1 लाख रुपये भी दिए और साथ यह भी कहा, "अगर हम बड़े-बड़े सिंगर के शो देखने जाते तो रुपये खर्च कर हमें टिकट खरदीना पड़ता और यह बच्ची (देबाश्मिता) फ्री में ही इतना अच्छा दिल को छूने वला परफॉरमेंस दे रही है, तो इसकी मेहनत और कला के लिए यह एक भेट बनता है."
View this post on Instagram
मुमताज ने अपने करियर की शुरुआत की 1958 फिल्म सोने की चिड़िया के साथ की थी. उस वक़्त मुमताज़ की उम्र मात्र 11 साल की थी. उन्होंने इसके बाद एक के बाद एक हिट फिल्में दी और उनकी जोड़ी राजेश खन्ना के साथ ऑन स्क्रीन काफी सक्सेसफुल और हिट साबित भी हुई. 13 साल के ब्रेक के बाद वह फिल्म 'आंधियां' के जरिए वापस आईं. इसके बाद उन्होंने एक्टिंग छोड़ फ़िल्मी दुनिया को अलविदा कह दिया.
वहीं धर्मेंद्र ने बॉलीवुड से नाता नहीं तोड़ा आज भी फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा हैं और अभी भी फिल्म करते है और जल्द ही करण जौहर की रॉकी रानी की प्रेम कहानी जैसी फिल्म में नजर आयंगे.
यह भी पढ़ें- SRK संग एक्शन फिल्म बनाना चाहते थे आदित्य चोपड़ा, लेकिन सुना दी DDLJ की कहानी, पढ़ें ये दिलचस्प किस्सा
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















