किस तरह कपिल ने बनाया गिन्नी को अपना हमसफर, एक क्लिक में जानें पूरी कहानी
दुल्हन गिन्नी पारंपरिक परिधान में माथा पट्टी, नथ और ईयरिंग्स के साथ लेयर्ड नेकपीस में दिखाई दीं. कपिल ने हरे रंग की शेरवानी पहन रखी थी.

स्टार कॉमेडियन कपिल शर्मा ने अपनी प्रेमिका गिन्नी चतरथ से पारंपरिक पंजाबी रीति-रिवाज से शादी की. कपिल देरी से विवाह स्थल पर पहुंचे. दुल्हन गिन्नी पारंपरिक परिधान में माथा पट्टी, नथ और ईयरिंग्स के साथ लेयर्ड नेकपीस में दिखाई दीं. कपिल ने हरे रंग की शेरवानी पहन रखी थी. उनकी पगड़ी में तीन कलगी लगी थी. साथ ही कपिल के हाथ में तलवार भी थी.
???? pic.twitter.com/pwwR4aEbl6
— KAPIL (@KapilSharmaK9) December 12, 2018
कैन थे मेहमान
कपिल की लोकप्रियता को देखते हुए विवाह स्थल पर सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम थे. शादी में पहुंचे एक मेहमान ने पहचान उजागर नहीं करने की शर्त पर बताया कि जोड़े के परिवारों के करीबी लोग, इसके साथ ही कॉमेडी इंडस्ट्री के भी कुछ लोग जैसे - कृष्णा अभिषेक, सुदेश लहरी, सुमोना चक्रवर्ती, राजीव ठाकुर और सिंगर ऋचा शर्मा शादी में शरीक होने आए थे. उनके दोस्त शादी में मौजूद थे.
कैसा रहा खाना
खाने की बात करें तो पंजाबी खाना परोसा गया था. इसके साथ ही कुछ विशेष थाई व्यंजन भी थे. कपिल की शादी में पंजाबी व्यजन के अलावा 100 से ज्यादा वेज और नॉन वेज दोनों तरह के व्यजंन परोसे गए.
It gives us immense pleasure to share the first glmpses of the celebrity wedding of the year of Kapil Sharma & Ginni Chatrath Wedding Invitations. Hand crafted by Lovely Imaginations - The home of designer Invitations. #KapilwedsGinni #kapilsharma pic.twitter.com/BwVBleE2WD
— Lovely Imaginations (@LvlyImagination) December 5, 2018
करेंगे दो रिसेप्शन की मेजबानी
शादी के बाद कपिल 2 रिसेप्शन पार्टी देंगे. एक रिसेप्शन 14 दिसंबर को होगा जिसमें परिवार और करीबी रिश्तेदार शामिल होंगे. वहीं दूसरा रिसेप्शन 24 दिसंबर को मुंबई में होगा.
View this post on Instagram
प्री-वेडिंग सेरेमनी
बता दें प्री-वेडिंग सेलेब्रेशन कुछ दिन पहले ही गिन्नी की चूड़ी सेरेमनी और दोनों परिवारों की तरफ से आयोजित माता की चौकी के साथ शुरू हो गया था. इस कपल ने अपने संगीत में मेहंदी की रस्में भी अदा कीं.
ऐसी हुई थी पहली मुलाकात
साला 2005 में पहली बार कपिल शर्मा की मुलाकात गिन्नी से हुई थी. उस दौरान गिन्नी एचएमवी कॉलेज जालंधर में पढ़ाई कर रही थीं. उस दौरान कपिल गिन्नी के कॉलेज में ऑडिशन देने गए थे. कपिल बताते हैं कि उस दौरान गिन्नी 19 साल की थीं और वह 24 साल के थे. उस दौरान गिन्नी ने कपिल की काफी हेल्प की थी. यही वक्त था जब कपिल, गिन्नी को अपना दिल दे बैठे थे.
कैसे हुआ था प्यार
कपिल ने अपने रिलेशन के बारे में बात करते हुए बताया है कि उन्होंने गिन्नी से शादी का प्रपोजल उनसे पहले उनके पिता को भेजा था. बॉम्बे टाइम्स से बातचीत के दौरान कपिल ने कहा, "जब मैंने कमाना शुरू किया तो मेरी मां शादी का रिश्ता लेकर गिन्नी की फैमिली के पास गईं, लेकिन वह रिजेक्ट कर दिया गया. इनके पापा जी ने बड़े प्यार से बोला, 'शट अप' इसके बाद मैं अपने काम में बिजी हो गया, जबकि गिन्नी अपनी एमबीए की पढ़ाई में मशगूल हो गईं. मुझे लगता है कि शादी के ऑफर्स को नज़रअंदाज़ करने के लिए ही गिन्नी पढ़ाई करती रहीं."
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























