मोदी सरकार के 11 साल पूरे होने पर बोलीं हिना खान, 'मुझे पूरा भरोसा भारत बनेगा विकसित देश'
Hina Khan: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की केंद्र सरकार ने 11 साल पूरे कर लिए. इस मौके पर एक्ट्रेस हिना खान ने कहा उन्हें पूरा भरोसा है भारत एक विकसित देश बनेगा और उन्होंने केंद्र सरकार की तारीफ भी की.

Hina Khan Praises PM Modi Government: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने अपने 11 साल पूरे कर लिए. इन 11 सालों में देशवासियों को कई अहम योजनाओं और परियोजनाओं की सौगात मिली इसके साथ ही बहुत से विकास कार्य भी संपन्न हुए.इसी मौके पर पॉपुलर एक्ट्रेस हिना खान केंद्र सरकार की तारीफ करती नजर आईं. एक्ट्रेस ने कहा उन्हें भरोसा है कि कुछ सालों में भारत एक विकसित राष्ट्र बनेगा.
हिना खान ने की केंद्र सरकार की तारीफ
केंद्र सरकार के 11 साल पूरे होने के मौके पर हिना खान ने सरकार की तारीफ की. एक्ट्रेस ने आईएएनएस से खास बातचीत में कहा कि, 'उन्हें पूरा भरोसा है कि भारत एक विकसित राष्ट्र जल्द ही बनेगा.' हिना ने आगे कहा, 'भारत अब बहुत ताकतवर बन गया है और देश ने कई क्षेत्रों में तरक्की भी की है.'
View this post on Instagram
'भारत एक विकसित देश बन सकता है, वो भी हमारे जीवनकाल में'
एक्ट्रेस ने कहा, 'मेरे छोटे से अनुभव के आधार पर, मुझे लगता है कि भारत अब बहुत ताकतवर बन गया है. सड़कें, इमारतें, तकनीक,अंतरिक्ष, दवाइयों,आयुष्मान भारत योजना, गरीबी कम करने, सेना और देश की अर्थव्यवस्था जैसे क्षेत्रों में अब पहले से बेहतर हुए हैं.' हिना खान ने सरकार की तारीफ करते हुए आगे कहा, 'भारत एक विकसित देश बन सकता है, वो भी हमारे जीवन काल में. सच कहूं तो सबसे पहले ये सपना हमारे प्रधानमंत्री ने देखा था.'
गुपचुप शादी रचाकर फैंस को किया हैरान
आपकी बता दें, हिना खान ने 4 जून को अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल संग स्पेशल मैरिज एक्ट तहत कोर्ट मैरिज की. सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर कर उन्होंने अपने फैंस को ये खुशखबरी दी. दोनों 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के सेट पर मिले और उनकी दोस्ती आगे जाके प्यार में बदल गई.
ये भी पढ़ें -
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























