Haryana Top 5 Richest Female Singers: सपना चौधरी से रेणुका पंवार तक, बेशुमार दौलत की मालकिन हैं ये सिंगर्स, जानें- नेटवर्थ
Haryana Top 5 Female Singers: सपना चौधरी से लेकर रेणुका पंवार तक हरियाणा की कई फीमेल सिंगर्स के गानों के लोग दीवाने हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं इनकी नेटवर्थ कितनी है

Haryana Top 5 Female Singers: आजकल बॉलीवुड और पंजाबी सॉन्ग्स की तरह ही हरियाणवी गानों का क्रेज भी लोगों के सिर चढ़कर बोलता है. सोशल मीडिया पर हरियाणवी गानों पर खूब रील्स वायरल होती रहती हैं. सपना चौधरी से लेकर रेणुका पंवार तक के गाने लोगों को झूमने पर मजबूर कर देते हैं.चलिए यहां हरियाणा की टॉप 5 सिंगर्स के बारे में जानते हैं साथ ही ये भी जानेंगे कि इनकी नेटवर्थ कितनी है?
सपना चौधरी
सपना चौधरी हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री की सबसे फेमस और सफल सिंगर और डांसर हैं. उनके ठुमकों पर फैंस मर मिटते हैं और उनकी स्टेज परफॉर्मेंस देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ता है. सपना चौधरी ने सलमान खान के शो बिग बॉस से भी खूब पॉपुलैरिटी हासिल की थी. उन्होंने बॉलीवुड फिलमों में भी आइटम नंबर किए हैं.
सपना हरियाणा की डांसिंग क्वीन के नाम से फेमस हैं और वे स्टेज शो, म्यूजिक एल्बम्स के अलावा, ब्रांड एंडोर्समेंट और फिल्मों से 25 से 50 लाख रुपये तक फीस वसूलती हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सपना चौधरी की नेटवर्थ 50 करोड़ रुपये से ज्यादा है
View this post on Instagram
रेणुका पंवार
रेणुका पंवार भी हरियाणा की टॉप की सिंगर्स में से एक है. उन्होंने "52 गज का दामन" डीजे पर नाचूंगी, जौगी पानी लाने जैसे गानों से खूब पॉपुरैलिटी हासिल की थी. यूपी के बागपत के खेकड़ा की रहने वाली रेणुका ने हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री में अपनी खूब पहचान बना ली है. इसी के साथ वे मोटी कमाई भी कर रही हैं. रेणुका यूट्यूब, स्टेज शो और अपने म्यूजिक एलबम्स से खूब कमाई करती हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रेणुका पंवार की नेटवर्थ 3 से 5 करोड़ रुपये है.
View this post on Instagram
रुचिका जांगिड़
रुचिका जांगिड भी हरियाणा की टॉप सिंगर्स की लिस्ट में शामिल हैं. उन्होंने दारा 497, नंदी के बीरा और कोको कोला जैसे गानों से हरियाणा म्यूजिक इंडस्ट्री में खूब पॉपुलैरिटी हासिल की है. उत्तर प्रदेश के शामली से ताल्लुक रखने वाली रुचिका भी अपने म्यूजिक वीडियो, लाइव शो के जरिए खूब कमाई करती हैं. उनकी अनुमानित नेटवर्थ 2 से 4 करोड़ रुपये बताई जाती है.
View this post on Instagram
कोमल चौधरी
हरियाणा म्यूजिक इंडस्ट्री में कोमल चौधरी ने अपनी आवाज के दम पर पहचान बनाई है. उनके गाने ओवर कॉन्फिडेंस, काना पे बाल और थार खूब पॉपुलर हुए हैं. कोमल अपने म्यूजिक एल्बम्स और स्टेज शो से मोटी कमाई करती हैं. उनकी नेटवर्थ 1 से 3 करोड़ रुपये है.
View this post on Instagram
मनीषा शर्मा
हरियाणा की टॉप 5 सिंगर्स की लिस्ट में मनीषा शर्मा का नाम भी शामिल है. मनीषा ने बदनाम गबरू और फटफटिया जैसे गानों से काफी पॉपुलैरिटी बटोरी है. उन्होंने दिवंगत सिद्धू मूसेवाला संग भी काम किया था और आज उन्होंने इंडस्ट्री में अपन खास पहचान बना ली है. मनीषा यूट्यूब, म्यूजिक एल्बम्स और स्टेज शो से कमाई करत हैं. मनीषा की अनुमानित नेटवर्थ 1 से 2 करोड़ रुपये है.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें:-Aamir Khan Top 5 Films: आमिर खान की इन 5 फिल्मों ने लूट लिया था बॉक्स ऑफिस, एक का तो कोई नहीं तोड़ पाया रिकॉर्ड
Source: IOCL






















