GHKKPM Spoiler Alert: प्यार में कुर्बानी देकर अकेला रह जाएगा सत्या? सई के पति ने विराट को बताया सच!
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Upcoming Episode: शो गुम है में एक बार फिर से कहानी घूम गई है. सत्या और विराट दोनों ने एक दूसरे से दिल की बात शेयर की, इस दौरान सत्या के मुंह से सच निकल गया..

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Latest Episode: गुम है किसी के प्यार में शो में बेहद इंट्रस्टिंग मोड़ आ चुका है. दरअसल, विराट को पता चल गया है कि सई ने विराट से परेशान होकर सत्या से शादी की. विराट को तो लग रहा था कि सई सत्या से प्यार करती है इस वजह से वह विराट से अलग हुई. अब जब सत्या के मुंह से विराट को इस बात का पता चला है तो कहानी में और भी कुछ इंट्रस्टिंग तो होने वाला है.
सत्या ने खोला सई का राज, विराट के मन में फूटेंगे लड्डू?
आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि सिचुएशन कुछ ऐसी बनेगी जहां सत्या और विराट एक साथ एक जगह बैठ कर पिएंगे. इसके बाद दोनों नशे में बाकी चीजें भूलकर अपना दुख एक दूसरे को बताने लगेंगे, सत्या बताएगा कि सई विराट से प्यार करती है, वहीं विराट यही रट लगाए दिखेगा कि सई तो सत्या से प्यार करती है तभी तो उसे छोड़ गई. अब इन सब के बीच में सत्या विराट को क्लियर करेगा कि सई विराट की हरकतों से परेशान हो गई थी जिसकी वजह से मजबूरी में उसने सत्या से शादी की है. अब कहानी में यहीं नया ट्विस्ट आएगा, विराट को लेकर अभी तो लग रहा है कि वे नशे में सुन रहा है और सुबह सब भूल जाएगा. लेकिन हो सकता है कि विराट नशे की एक्टिंग कर रहा हो. अच्छा इंट्रस्टिंग ये भी है कि सत्या और विराट की ये सारी कॉन्वर्जेशन सई सुन रही होगी. ऐसे में कहानी में सई क्या बड़ा कदम उठाने वाली है ये तो मेकर्स ही जानें, लेकिन काफी समय बाद शो में कुछ इंट्रस्टिंग होने वाला है.
सई ने सत्या के साथ हनीमून प्लान किया था कैंसल
इससे पहले शो में दिखाया गया था कि सई और सत्या के लिए अंबा ने गोवा वेकेशन के लिए दो रिटर्न टिकेट बुक कराए थे. ऐसे में विराट को कन्फ्यूजन हो गई थी कि सई ने सावी को इसलिए ही च्वहाण निवास भेजा है क्योंकि वह तो सत्या के साथ गोवा जा रही है. ऐसे में सई ने विराट को यकीन दिलाया था कि वह एक खास कॉन्फ्रेंस के लिए जा रही है और गोवा प्लान कैंसल कर चुकी है. वहीं सत्या सई पर बुरी तरह भड़क गया था कि उसने ये बात सत्या को बतानी जरूरी नहीं समझी और विराट को पहले बताई. ऐसे में सई और सत्या के बीच फासलों की शुरुआत हो जाती है.
ये भी पढ़ें : YRKKH Spoiler Alert: मंजरी की लगाई आग में फिर जला अभिमन्यु, अबीर को लेकर बगावत पर उतर आएगी आरोही!
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















