'हम अधनंगे कपड़ों में नहीं घूमते’, खुशी मुखर्जी के ‘जॉबलेस’ कहने पर भड़कीं फलक नाज, दिया करारा जवाब
Falaq Naaz Angry On Khushi Mukherjee: टीवी एक्ट्रेस फलक नाज हाल ही में एक्ट्रेस खुशी मुखर्जी पर भड़कती हुई नजर आई. दरअसल खुशी ने एक्ट्रेस को जॉबलेस कहा था. जिसका अब उन्होंने करार जवाब दिया.

Falaq Naaz On Khushi Mukherjee: एक्ट्रेस खुशी मुखर्जी (Khushi Mukherjee) अपने अतरंगी लुक को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं. वहीं कुछ दिन पहले उनका एक वीडियो सामने आया था, जिसमें एक्ट्रेस के कपड़े देख यूजर्स ने उन्हें खूब ट्रोल किया था. इसके बाद खुशी ग्लैमरस वर्ल्ड की हसीनाओं पर बिफरती दिखी. उन्होंने टीवी एक्ट्रेस फलक नाज (Falaq Naaz) पर तंज कसा और कहा वो 'बेकार और बेरोजगार' है. इसपर अब फलक ने एक्ट्रेस को मुंहतोड़ जवाब दिया है.
खुशी मुखर्जी को फलक ने दिया करारा जबाव
फलक नाज सोशल मीडिया पर खासी एक्टिव हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया. इसमें वो खुशी मुखर्जी को मुंहतोड़ जवाब देती दिखी. फलक कहती हैं कि, ‘ एक दीदी है, अगर आपको याद हो तो उन्हें पैप्स कवर कर रहे थे, तभी एक अंकल ने उन्हें बोला चड्डी नहीं पहनी है इसने. इसको चड्डी पहनाओ तो उस वीडियो में जो दीदी थी ना, जिन्होंने चड्डी नहीं पहनी थी. उन्होंने बाद में इंटरव्यू दिया था कि नहीं, उन्होंने थॉन्ग्स पहने थे. अब ये हमें जॉबलेस, wannabe कह रही है..'
View this post on Instagram
‘हम अधनंगे सड़कों पर नहीं मिलते’
फलक ने वीडियो में आगे कहा, ' बेशक हम बेकार हैं, लेकिन हम ऐसे तो नहीं हैं जो पेड पीआर करें और पैसे दें कवर करने को बुलाए, जहां हम अधनंगे जाएं और आधे कपड़े पहनें, और फिर एक चांस मिल जाए कि पीछे से कोई टोक जाए अरे चड्डी नहीं पहनी है...एक और कंटेंट मिल गया और इंटरव्यू में बैठकर बोल दें कि मैंने थॉन्ग पहनी थी..'
'हम पागल नहीं है कि कपड़े उतार दें'
फलक ने बोला, ' हम सड़कों पर नहीं घूम रहे हैं. हम इतने बौराए नहीं हैं कि बिल्कुल ही पागल हो जाएं और कपड़े उतार दें. तो चलो मैं तुम्हें पांच मिनट का फेम दे रही हूं खुशी. इंजॉय करो. तुम्हारे अभी तक के जितने भी पेड पीआर हैं, सबका फायदा होगा..' फलक के इस वीडियो पर फैंस के साथ कई सेलेब्स ने भी उनको सपोर्ट किया.
ये भी पढ़ें -
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























