गौरी स्प्रैट संग आईसक्रीम डेट पर स्पॉट हुए आमिर खान, यूजर्स ने लिए मजे, बोले - ‘दादी जी की उम्र में गर्लफ्रेंड...’
Aamir Khan-Gauri Spratt: एक्टर आमिर खान को बीती रात उनकी गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट संग स्पॉट किया गया. जिसके कई वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.

Aamir Khan Gauri Spratt Video: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट यानि आमिर खान (Aamir Khan) इन दिनों अपनी फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ को लेकर चर्चा में हैं. फिल्म 20 जून को रिलीज हुई है. जो बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन कर रही है. इसी बीच एक्टर अपनी गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट (Gauri Spratt) संग आईसक्रीम डेट पर निकले. दोनों का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खासा वायरल हो रहा है.
गर्लफ्रेंड संग आईसक्रीम डेट पर दिखे आमिर
आमिर खान इस वीडियो में मुंबई के एक पीवीआर के बाहर स्पॉट हुए. इस दौरान एक्टर के साथ उनकी गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट भी नजर आई. दोनों ने गाड़ी से उतरकर पैपराजी को कई सारे पोज दिए. आमिर साथ में अपनी आईसक्रीम भी एंजॉय करते हुए नजर आए. वीडियो में आमिर कैजुअल लुक में दिखे. वहीं गौरी भी काफी सिंपल लुक में नजर आई.
View this post on Instagram
यूजर्स ने की आमिर खान की खिंचाई
आमिर और गौरी के इस वीडियो को देख यूजर्स अब एक्टर की खिंचाई करते हुए दिखाई दिए. एक यूजर ने लिखा, ‘आपकी उम्र के मेरे दादी जी है.’ दूसरे ने लिखा, ‘दादी दी की उम्र में गर्लफ्रेंड बनाई..’ एक यूजर ने लिखा कि, ‘आमिर की गर्लफ्रेंड उनसे लंबी है.’ वीडियो को अभी तक हजारों लाइक्स मिल चुके हैं.

शानदार कलेक्सन कर रही है ‘सितारे जमीन पर’
बात करें फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ की तो इस फिल्म में एक्टर के साथ पहली बार एक्ट्रेस जेनेलिया डिसूजा ने स्क्रीन शेयर की है. दोनों की जोड़ी फैंस को खूब पसंद आ रही है. फिल्म में कहानी भी दर्शकों को भा रही है. आमिर की फिल्म ने पहले दिन 10.70 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. वहीं दूसरे दिन ये बढ़कर करीब 21 करोड़ हो गया. इससे पहले आमिर खान फिल्म लाल सिंह चड्ढा में नजर आए थे. जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी.
ये भी पढ़ें -
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















