एक्सप्लोरर
एरिका फर्नांडिस को है विक्रांत मैसी से बहुत बड़ा क्रश, कहा- उन्हें देखाना अच्छा लगता है
एरिका अपनी मां के साथ शो पर आएगी और अपने साथी-कलाकार शुभवी चोकसी के खिलाफ किचन चैंपियन के खिताब को जीतने के लिए कॉम्पटीशन करेंगी.

टेलीविजन पर अलग-अलग किरदार निभा चुकी स्टार प्लस के मशहूर सीरियल 'कसौटी ज़िन्दगी की 2' की अभिनेत्री एरिका फर्नांडीस किचन चैंपियन पर अपने कूकिंग स्किल्स का जौहर दिखाने के लिए तैराय हैं. एरिका अपनी मां के साथ शो पर आएगी और अपने साथी-कलाकार शुभवी चोकसी के खिलाफ किचन चैंपियन के खिताब को जीतने के लिए कॉम्पटीशन करेंगी. यह एपिसोड अपने आप में काफी एंटरटेनिंग होने वाला है क्योंकि शो के होस्ट अर्जुन बिजलानी अपने मजेदार टास्क के जरिए शो में चार चांद लगा देंगे. इतना ही नहीं अर्जुन उन्हें कई शर्तें भी देंगे ताकि वे इनका लाभ कमा सकें जिससे उन्हें बेहतर खाना पकाने में मदद मिलेगी. अपने शानदार रैपिड फायर सवालों से अर्जुन मेहमानों के साथ दिलचस्प बातचीत करेंगे. इस सेशन के चलते वह शो में हिस्सा ले रहे कलाकारों से कुछ निजी जीवन और अनुभवों के बारे में कुछ जानकारी या सीक्रेट्स भी पूछते हैं. एरिका के साथ ऐसी ही एक बातचीत के दौरान, अर्जुन ने उनसे उस अभिनेता का नाम जानता चाहा जो उनका क्रश है. अर्जुन के सवाल पर उत्साहित एरिका ने जवाब देने में देर नहीं लगाई. उन्होंने कहा, “मुझे विक्रांत मैसी पर बड़ा क्रश है और वह मुझे बहुत प्यारे लगते है. मैं उनके काम को देखने काफी पसंद करती हूं क्योंकि वह एक शानदार कलाकार और एक ऐक्टर हैं. ”
एरिका को इन दिनों हिना खान और पूजा बनर्जी के साथ कसौटी ज़िन्दगी की के सीजन 2 में देखा जा रहा है. हाल ही में तीनों ने एक स्विमिंग सेशन के दौरान बेहद बोल्ड तस्वीर को शेयर किया है. उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
बॉलीवुड
Source: IOCL























