Naagin 7 Release Date: खतरों के खिलाड़ी 15 की जगह लेगा नागिन 7? कब से शुरू होगा एकता कपूर का ये बड़ा शो?
Naagin 7 Release Date: नागिन 7 को लेकर काफी चर्चाएं हैं. शो में कौन लीड एक्ट्रेस होगी? शो कब से शुरू होगा? ऐसे तमाम सवाल फैंस के मन में हैं.

Naagin 7 Release Date: एकता कपूर के नागिन 7 को लेकर काफी बज क्रिएट किया गया है. एकता कपूर दो बार शो को लेकर अपडेट दे चुकी हैं. हालांकि, अभी तक शो में कौन एक्ट्रेस लीड रोल प्ले करेगी इसे लेकर कोई खुलासा नहीं हुआ है. शो को लेकर फैंस एक्साइटेड हैं.
कब शुरू होगा नागिन 7?
अब शो को लेकर खबरें हैं कि ये IPL 2025 के बाद शुरू हो सकता है. पहले खबरें थीं कि खतरों के खिलाड़ी 15 जून 2025 में शुरू होगा. हालांकि, अब कहा जा रहा है नागिन 7 उसकी जगह ऑन एयर होगा. खतरों के खिलाड़ी पोस्टपोन हो गया है. Banijay ने अपने हाथ पीछे खींच लिए हैं तो खतरों के खिलाड़ी को लेकर अभी कोई अपडेट नहीं है. ऐसा भी कहा जा रहा है कि इस साल खतरों के खिलाड़ी ऑन एयर नहीं होगा.
इन एक्ट्रेसेस को नागिन 7 के लिए किया गया अप्रोच
अब इस जगह पर नागिन 7 के आने की खबरें हैं. मेकर्स शो को बड़े लेवल पर लाने की प्लानिंग कर रहे हैं. शो में प्रियंका चाहर चौधरी, ईशा मालवीय, अविका गौर, अंकिता लोखंडे जैसी एक्ट्रेस को अप्रोच करने की खबरें हैं. हालांकि, प्रियंका और अविका ने शो में एंट्री की खबरों से इंकार कर दिया है. वहीं लीड की बात करें तो विवियन डीसेना और अभिषेक कुमार के अप्रोच करने की खबरें हैं. शो की कास्ट को लेकर फैंस एक्साइटेड हैं.
बता दें कि एकता कपूर की नागिन सीरीज 2015 में शुरू हुई थी. पहले दो सीजन में मौनी रॉय लीड रोल में थीं. नागिन के रोल में मौनी रॉय ने कमाल कर दिया था. इसके बाद सुरभि ज्योति, निया शर्मा, जैस्मिन भसीन, रश्मि देसाई, सुरभि चंदना, तेजस्वी प्रकाश, हिना खान, करिश्मा तन्ना जैसी एक्ट्रेसेस लीड रोल प्ले कर चुकी हैं.
ये भी पढ़ें- जब Esha Deol पर ड्रग एडिक्ट होने का लग गया था लेबल, एक्ट्रेस ने मां हेमा से कहा था- 'मेरा ब्लड टेस्ट करा लो'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























