Shivangi Joshi और कुशाल टंडन संग नया शो बना रहीं एकता कपूर! फिर डबल रोल में नजर आएंगी ये रिश्ता फेम एक्ट्रेस
Shivangi Joshi New Show: ये रिश्ता फेम एक्ट्रेस शिवांगी जोशी जल्द ही एकता कपूर के शो में नजर आने वाली हैं. खास बात ये है कि एक्टर कुशाल टंडन शिवांगी के अपोजिट होंगे.

Shivangi Joshi And Kushal Tandon: ये रिश्ता क्या कहलाता है की पॉपुलर एक्ट्रेस रहीं शिवांगी जोशी ने दर्शकों के बीच अपनी खास जगह बनाई है. एक्ट्रेस को उनके स्वीट बिहेवियर के लिए और को-एक्टर संग जबरदस्त केमेस्ट्री के लिए जाना जाता है.
मोहसिन खान संग कमाल थी शिवांगी जोशी की जोड़ी
शो ये रिश्ता में शिवांगी मोहसिन खान के साथ पेयर हुई थीं और फैंस को ये जोड़ी बहुत पसंद आई थी. वहीं शिवांगी शो बालिका वधु 2 में रणदीप राय के साथ दिखी थीं. इस शो में भी उन्हें रणदीप के साथ काफी पसंद किया गया था. अब जल्द ही शिवांगी बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट रहे कुशाल टंडन के साथ दिखाई देंगी.
शिवांगी अब कुशाल टंडन संग आएंगी नजर!
शिवांगी जोशी एकता कपूर के नए शो पर काम करने जा रही हैं. ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम एक्ट्रेस के साथ कुशाल टंडन नजर आएंगे. ये जोड़ी पहली बार स्क्रीन पर साथ दिखेगी. एकता कपूर नया सीरियल बनाने जा रही हैं, जिसमें शिवांगी जोशी और कुशाल टंडन मेन लीड रोल में होंगे. इस शो का नाम है बरसातें.
View this post on Instagram
लंबे वक्त बाद पर्दे पर हो रही वापसी
टेलीचक्कर के मुताबिक ये शो सोनी टीवी पर प्रसारित किया जाएगा. इस शो के माध्यम से कुशाल टंडन लंबे वक्त के बाद फिर से छोटे पर्दे पर वापसी करेंगे. वहीं शिवांगी जोशी भी काफी वक्त के बाद अब फिर से छोटे पर्दे पर नजर आएंगी. बता दें, पिछली बार शिवांगी को रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी सीजन 13 में देखा गया था. इससे पहले शिवांगी को बालिका वधु 2 में मेन लीड में आनंदी के किरदार में देखा गया था. अब दर्शकों को एकता कपूर के नए शो पर शिवांगी संग कुशाल की जोड़ी कैसी लगेगी ये तो वक्त ही बताएगा.
ये भी पढ़ें : Adipurush New Song: 'आदिपुरुष' का पहला गाना 'राम सिया राम' रिलीज होते ही छाया, यूट्यूब पर महज एक घंटे में मिल गए इतने व्यूज
Source: IOCL























