टोना-टोटका के जरिए बॉयफ्रेंड को वश में करना चाहती थी टीवी की ये संस्कारी बहू, बोलीं- 'मैं काला जादू...'
बॉलीवुड हो या टीवी इंडस्ट्री यहां कब रिश्ते जुड़ जाते हैं और कब रिश्ते टूट जाते हैं, इसकी कोई गारंटी नहीं है. कई सेलेब्स तो लंबे वक्त तक रिलेशनशिप में रहते हैं, फिर ब्रेकअप हो जाता है.

ये है मोहब्बतें में इशिता भल्ला की भूमिका निभाने वाली दिव्यांका त्रिपाठी को आखिर कौन नहीं जानता है. दिव्यांका ने टीवी एक्टर विवेक दहिया से शादी की है. लेकिन, एक दौर था जब दिव्यांका को अपने बनूं मैं तेरी दुल्हन के को-स्टार शरद मल्होत्रा से प्यार हो गया था.
हालांकि, लंबे समय तक रिलेशनशिप में रहने के बाद दोनों के रिश्ते में दरार आ गई. लगभग 8 या 9 साल तक दिव्यांका और शरद ने एक-दूसरे को डेट किया था और फिर इनका ब्रेकअप हो गया.ब्रेकअप की खबरें सुन फैंस काफी हैरान हो गए थे. क्योंकि, जब ब्रेकअप की खबरें आई थीं, उस दौरान फैंस ये उम्मीद लगाए बैठे थे कि दोनों जल्द ही शादी करेंगे.
दिव्यांका ने किया था चौंकाने वाला खुलासा
ब्रेकअप के कई साल बाद दिव्यांका ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया.दरअसल, दिव्यांका एक चैट शो में पहुंची थीं, जहां उन्होंने बताया कि रिश्ता बचाने के लिए वो किस हद तक चली गई थीं. दिव्यांका ने कहा कि मुझे नहीं पता था कि वो मुझसे क्यों दूर हो गया.
View this post on Instagram
एक्ट्रेस ने लिया था काले जादू का सहारा
हमारे रिलेशनशिप में एक वक्त ऐसा भी आया जब उसने मुझसे बात तक करनी बंद कर दी. उसे मनाने की मैंने हर तरह से कोशिश की, क्योंकि किसी भी हाल में मैं उसे खोना नहीं चाहती थी. दिव्यांका ने कहा कि इस वजह से मुझे काले जादू का भी सहारा लेना पड़ा था.
View this post on Instagram
ब्रेकअप से टूट गई थी दिव्यांका
हालांकि, फिर मुझे समझ आ गया कि वो तो मेरे साथ रहना ही नहीं चाहता था.दिव्यांका ने इस दौरान खुलासा किया कि शरद ने खुद ही इस रिलेशनशिप में ना रहने का फैसला लिया था.एक्ट्रेस ने कहा कि वो ब्रेकअप से बुरी तरह से टूट गई थीं, उन्हें लगने लगा था कि अब उनकी जिंदगी में कुछ नहीं बचा.ऐसे में ब्लैक मैजिक भी मेरे रिश्ते को बचा नहीं पाया.
ये भी पढ़ें:-रणबीर कपूर की 'रामायण' में 'भगवान शिव' की भूमिका निभाएंगे टीवी के 'महादेव'?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















