एक्सप्लोरर
सभी टीवी अभिनेत्रियों को पछाड़ सोशल मीडिया क्वीन बनीं दिव्यांका त्रिपाठी

टीवी अभिनेत्री दिव्यांका त्रिपाठी दहिया के इंस्टाग्राम पर 8 मिलियन फॉलोवर्स पूरे हो चुके हैं. सीरियल 'ये है मोहब्बतें' की इस अभिनेत्री ने इतने फॉलोवर्स को हासिल कर सभी भारतीय टीवी अभिनेत्रियों को पीछे छोड़ दिया है. इस मौके पर अपने पति विवेक दहिया के साथ की तस्वीर को शेयर कर के दिव्यांका ने खुशी जाहिर की हैं.
इस खास मौके के बारे में शेयर करते हुए दिव्यांका ने लिखा, '8 हमारे लिए खास है, हमारे प्यार के लिए खास है.' बता दें कि अभिनेत्री 8 नंबर को अपने प्यार के लिए इस लिए खास मानती हैं क्योंकि 8 जुलाई को ही दिव्यांका और विवेक की शादी हुई थी. इन दिनों दोनों एक दूसरे के साथ वेकेशन एंजॉय कर रहे हैं. 'इशिता' के नाम से घर घर में मशहूट टीवी अभिनेत्री दिव्यांका त्रिपाठी ने अपने करियर की शुरुआत जी टीवी के सीरियल 'बनूं मैं तेरी दुल्हन' से की थी. बता दें कि दिव्यांका सीरियल 'ये है मोहब्बतें' में अब दादी का किरदार निभाने वाली हैं. जिसके लिए उनके लुक के अंदर भी बदलाव किया जाएगा. वहीं उनके पति स्टार प्लस के हॉरर शो कयामत की रात में नजर आ रहे हैं. इस सीरीज में उनके अपोजिट करिश्मा तन्ना नजर आ रही हैं.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
विश्व
बॉलीवुड
Source: IOCL






















