ननद सबा इब्राहिम के वेडिंग फंक्शन में सास संग ठुमके लगाती दिखीं Dipika Kakkar, देखें वीडियो
Dipika Kakar Nanad Wedding: शोएब इब्राहिम शूटिंग में बिजी थे तो ननद सबा इब्राहिम की शादी की सारी तैयारियां दीपिका कक्कड़ ने अकेले ही संभाली हैं.

Dipika Kakar Nanad Pre Wedding Video: टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar) ने शादी के बाद अपने एक्टिंग करियर को भले अलविदा कह दिया हो लेकिन सोशल मीडिया पर वह काफी सु्र्खियों में रहती हैं, दीपिका ने यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर करोड़ों फैंस की एक अलग दुनिया बना ली है. फिलहाल, दीपिका कक्कड़ अपनी ननद की शादी में बिजी हैं. सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस ने ननद के वेडिंग फंक्शन के वीडियो और तस्वीरें शेयर किए हैं.
एक्टर शोएब इब्राहिम (Shoaib Ibrahim) से शादी के बाद दीपिका कक्कड़ अपनी ससुराल में काफी खुश नजर आती हैं. इन दिनों एक्ट्रेस अपनी ननद सबा इब्राहिम (Saba Ibrahim) की शादी के फंक्शन में बिजी हैं, सोशल मीडिया पर दीपिका सबा के वेडिंग इवेंट्स में काफी एंजॉय करती हुई नजर आईं. शोएब की बहन सबा अपने मंगेतर खालिद नियाज के साथ जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली हैं.
View this post on Instagram
इस मौके पर सबा की भाभी दीपिका ने शादी की सारी तैयारियां धूमधाम से की हैं. वह सोशल मीडिया पर एक-एक फंक्शन की झलक फैंस के साथ शेयर कर रही हैं. दीपिका ने प्री-वेडिंग फंक्शन के कई वीडियो और तस्वीरें शेयर किए हैं जिसमें वह कभी ननद सबा को चिढ़ाती तो कभी सास के साथ ठुमके लगाती नजर आ रही हैं. इतना ही नहीं ननद की शादी में दीपिका, पति शोएब को बहुत मिस कर रही हैं. शोएब एक शो की शूटिंग में बिजी हैं.
View this post on Instagram
एक वीडियो में दीपिका दुल्हन सबा को चिढ़ाते हुए और 'सैयां सुपरस्टार' गाने पर डांस करती दिख रही हैं, इंस्टा पर शेयर एक स्टोरी में दीपिका ने अपनी सास के साथ ठुमका लगाया और दोनों को डांस करते हुए देखा जा सकता है. इसके पहले, दीपिका कक्कड़ ने अपनी ननद का शानदार वेडिंग कार्ड भी शेयर किया था.
यह भी पढ़ें- बिग बॉस के घर में पहली बार ‘हिजाब’ पहने नजर आईं Gori Nagori, देख लोग हुए हैरान
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


























