Dipika Kakar Emotional Video: चेहरे पर सूनापन, फूट-फूट कर रोईं, लिवर कैंसर सर्जरी के बाद दीपिका कक्कड़ का हुआ ऐसा हाल
Dipika Kakar Emotional Video: दीपिका कक्कड़ इब्राहिम को लिवर कैंसर हो गया था. अब उनकी सर्जरी हो गई है. उनके पति शोएब इब्राहिम ने वीडियो शेयर करे हेल्थ अपडेट दिया.

Dipika Kakar Emotional Video: एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ इब्राहिम फिलहाल हॉस्पिटल में हैं. उन्हें लिवर में कैंसर हुआ था. इसके बाद उनकी सर्जरी हुई. दीपिका की सर्जरी 14 घंटे चली. अब दीपिका पहले से बेहतर हैं. दीपिका के पति शोएब इब्राहिम ने यूट्यूब पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में शोएब ने सर्जरी के बाद दीपिका को दिखाया.
दीपिका हुईं इमोशनल
शोएब ने बताया कि दीपिका अब पहले से बेहतर है. थोड़ा कुछ खा पा रही है. इसके बाद शोएब ने दीपिका से मिलवाया. दीपिका वीडियो में रोने लगती हैं. दीपिका कहती हैं, 'कुछ है नहीं कहने को. सर्जरी के बाद इमोशनल हो गई हूं. छोटी-छोटी बातों पर रोने लग रही हूं. पहले ही बहुत इमोशनल थी और अब ज्यादा हो गई हूं. आप लोगों से बाद में आराम से बात करूंगी. आप लोगों ने बहुत दुआएं की उसके लिए बहुत थैंक्यू. हॉस्पिटल में भी लोग मुझे बोलते थे कि मैम आपके ठीक हो जाओगे. दूसरे पेशेंट के रिलेटिव्स भी मुझे बोल रहे थे आपके लिए दुआ कर रहे हैं आप ठीक हो जाओगे. मुझे खांसी भी हो गई थी. तो टांकों में दिक्कत हो रही थी. बाकी अब ठीक है. आपके बाद में आराम से बात करूंगी.'
इसके बाद वीडियो में शोएब ने बताया कि इस मुश्किल दौर में बहुत लोगों ने मदद की. मेरे घर पर जो लोग काम करते हैं वो खुद अपने घर नहीं गए हैं. मम्मी ने बहुत मदद की. सभी ने रुहान को संभाला. उसे बाहर लेकर बाहर जाते थे.
वीडियो में बाद में शोएब की मम्मी और दीपिका की मम्मी, दीपिका से मिलने आईं. वो साथ में दीपिका के बेटे रुहान को लेकर आईं. दीपिका बेटे को देखकर बहुत खुश हो गई थीं. वीडियो में शोएब ने दिखाया कि रुहान दीपिका के साथ खेल रहा था और दीपिका बहुत खुश थी.
ये भी पढ़ें- कोंकणा सेन शर्मा संग डेटिंग रूमर्स पर अमोल पाराशर ने तोड़ी चुप्पी, बोले- 'अगर शादी होगी तो...'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















