बेटे रुहान के पहले बर्थडे के लिए दीपिका-शोएब क्या कर रहे हैं प्लानिंग? कपल ने व्लॉग में किया खुलासा
Dipika Kakar and Shoaib Ibrahim: दीपिका कक्कड़ 21 जून को अपने बेटे का पहला बर्थडे सेलिब्रेट करने वाली हैं. लेकिन दीपिका-शोएब रुहान के फर्स्ट बर्थडे को ग्रैंड तरीके से सेलिब्रेट नहीं करने वाले हैं.

Dipika Kakar Son First Birthday: घर-घर में सिमर के नाम से पहचान बनाने वाली टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ सोशल मीडिया पर व्लॉग के जरिए फैंस से जुड़ी रहती हैं. दीपिका कक्कड़ ने पिछले साल 21 जून को बेटे को जन्म दिया था. इस साल दीपिका अपने बेटे का पहला बर्थडे सेलिब्रेट करने वाली हैं. लेकिन दीपिका-शोएब बेटे रुहान के फर्स्ट बर्थडे को ग्रैंड तरीके से सेलिब्रेट नहीं करेंगे. हाल ही में कपल ने फैंस को इसके पीछे की वजह भी बताई है.
बेटे के फर्स्ट बर्थडे को ग्रैंड नहीं बनाएंगे दीपिका-शोएब?
दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम का बेटा रुहान इस 21 जून को एक साल का हो जाएगा और कपल इस स्पेशल डे के लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं. हालांकि शोएब ने अपने व्लॉग में खुलासा किया कि वे अपने बेटे के बर्थडे पर कुछ भी बड़ा नहीं करना चाहते हैं. रुहान के पहले जन्मदिन के लिए अपने प्लान का खुलासा करते हुए शोएब ने कहा, '21 तारीख को रुहान का बर्थडे है. मुझे अब अपना जन्मदिन याद नहीं है. क्योंकि इस बार मैं सचमुच चाहता हूं कि मैं अपना जन्मदिन न मनाऊं.'
View this post on Instagram
व्लॉग में शोएब ने आगे बताया कि, 'अब ये खत्म हो गया है और रुहान के जन्मदिन को लेकर भी हमने सोचा है कि हम इसे अलग तरीके से मनाएंगे. जिस तरह से हम इसे हमेशा करते हैं, हम इसे उस तरह से नहीं करेंगे. ये रुहान का पहला बर्थडे है और उसके पहले जन्मदिन पर हम कोई ग्रैंड पार्टी या ऐसा कुछ नहीं करने जा रहे हैं. क्योंकि हमारा मानना है कि बेटे के पहले जन्मदिन पर बच्चों को कुछ समझ नहीं आता और भीड़ बुलाने वगैरह का कोई मतलब नहीं है.'
'अलग अंदाज में होगा सेलिब्रेशन'
दीपिका ने भी अपने पति शोएब से बात की और कहा, 'बच्चे इसे एंजॉय नहीं कर पाएंगे और उस समय उसे यह भी नहीं पता होता कि उसे क्या करना है. हां, हम रुहान का बर्थडे मनाएंगे लेकिन एक अलग अंदाज में, हम इसे जिस तरह से कर सकते हैं, करने की कोशिश करेंगे.'
View this post on Instagram
बता दें कि रुहान का जन्म शोएब के जन्मदिन के एक दिन बाद हुआ था, जो 20 जून को होता है. परिवार के साथ शोएब के बर्थडे के डिनर के तुरंत बाद दीपिका को हॉस्पिटल ले जाया गया था. रुहान का जन्म समय से पहले हुआ था और 20 दिनों तक एनआईसीयू में रहने की वजह से परिवार को काफी मुश्किल हालात से से गुजरना पड़ा था.
यह भी पढ़ें: 'ये हैं मोहब्बतें' की 'रूही' ने खरीदा सपनों का आशियाना, वीडियो शेयर अदिति भाटिया ने दिखाया अपना 'नया घर'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















