Pakistani Drama: इंडियन सीरियल से अगर हो चुके हैं बोर, तो इन पाकिस्तानी शोज पर एक नजर डालें
Top Pakistani Serials: इंडियन सीरियल्स की तरह पाकिस्तानी ड्रामा भी दर्शकों के बीच काफी फेमस हैं. एक की कहानी पर तो बॉलीवुड में भी फिल्म बन चुकी है.

Popular Pakistani Drama List: भारतीय फिल्मों की तरह भारतीय धावाहिकों की पहुंच भी लोगों तक अच्छी खासी है. हालांकि, आज के समय में लोग असल जिंदगी से जुड़ी कहानी देखना पसंद करते हैं. जबकी भारतीय सीरियलों में ज्यादातर हमें यही देखने मिलता है कि कभी प्लास्टिक सर्जरी के नाम पर तो कभी याद्दाश्त भूलने के नाम पर, मर चुके किरदारों को वापस लाया जाता है. वहीं इस मामले में पाकिस्तानी धारावाहिक असलियत से वास्ता रखते हैं. ऐसे में अगर आप इंडियन सीरियल्स से बोर हो गए हैं तो रूबरू करवाते हैं आपको कुछ पाकिस्तानी ड्रामा से..
खुदा की बस्ती- यह शो साल 1969 में आया था, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था. इस ड्रामे की लोकप्रियता देखते हुए 1974 में तत्कालीन पाकिस्तानी प्रधानमंत्री जुल्फिकार अली भुट्टो के कहने पर इसे दोबारा टेलीकास्ट किया गया था. बता दें कि इसकी कहानी शौकत सिद्दीकी के नॉवेल 'खुदा की बस्ती' पर आधारित है.
वारिस- इस शो की कहानी को लोगों ने काफी पसंद किया था. यह एक ऐसा शो था, जो हर परिवार की कहानी को बयां करता है. शो की कहानी अमजद इस्लाम ने लिखी थी.
अनकही- साल 1982 में आए इस धारावाहिक की कहानी एक लड़की सना के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसके पिता की मौत हो जाती है. सना के छोटे भाई के दिल में छेद होता है और ऐसे में पूरे परिवार की जिम्मेदारी उसपर आ जाती है. कहा जाता है कि सलमान खान और संजय दत्त की फिल्म 'चल मेरे भाई' की कहानी इसी से प्रेरित थी.
धूप किनारे- साल 1987 में आ चुका पाकिस्तानी शो 'धूप किनारे' कराची के डॉक्टरों और उनके घर-प्यार पर आधारित शो था. इसे हसीन मोइन और साहिरा काजमी ने लिखा था.
यह भी पढ़ें- 'इस वजह से सारी दुनिया से अपना दर्द छिपाया था'...सिद्धार्थ शुक्ला के निधन पर पहली बार बोलीं Shehnaaz Gill
Amitabh Bachchan को कॉलेज में डांस करने की नहीं थी इजाजत, बिग बी ने KBC 14 में किया खुलासा
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















