युजवेंद्र संग तलाक के बाद 'खतरों' से खेलेंगी धनश्री वर्मा? रोहित शेट्टी के शो के लिए किया गया अप्रोच!
Dhanashree Verma: युजवेंद सिंह चहल संग तलाक के बाद धनश्री वर्मा रोहित शेट्टी के शो में नजर आ सकती हैं. खबरें हैं कि उन्हें स्टंट बेस्ड शो के लिए मेकर्स द्वारा अप्रोच किया गया है.

Khatron Ke Khiladi 15: कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा का हाल ही में भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल संग तलाक हुआ है. तब से धनश्री वर्मा लगातार सुर्खियों में छाई हुई हैं. अब उनके एक रियलिटी शो में नजर आने के रूमर्स फैले हुए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, धनश्री को खतरों के खिलाड़ी 15 के लिए अप्रोच किया गया है और उन्होंने इस ऑफर में दिलचस्पी भी दिखाई है.
रोहित शेटटी के शो में नजर आएंगी धनश्री वर्मा?
IWM बज़ की रिपोर्ट के मुताबिक, धनश्री वर्मा से रोहित शेट्टी के स्टंट बेस्ड शो के लिए बातचीत चल रही है. और वह 15 वें सीज़न की पहली कंफर्म कंटेस्टेंट हो सकती हैं. हालाँकि, इस बारे में कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है. अगर धनश्री खतरों के खिलाड़ी 15 करने के लिए राजी हो जाती हैं तो झलक दिखला जा 11 (2023) के बाद यह उनका दूसरा रियलिटी शो होगा.
सेल्फ लव को लेकर धनश्री ने शेयर की तस्वीरें
वहीं शुक्रवार को धनश्री ने इंस्टाग्राम पर सेल्फ लव को प्रमोट करते हुए अपनी शानदार तस्वीरें शेयर की थी. धनश्री ने अपनी ग्लोइंग स्किन फ्लॉन्ट करते हुए लिखा, "रुकना और घूरना ठीक है," सिंपल व्हाइट टैंक टॉप और बिना मेकअप वाले लुक में धनश्री ने नेटिज़न्स को हैरान कर दिया.
View this post on Instagram
एलिमिनी लेने पर ट्रोल हुईं धनश्री वर्मा
हाल ही में, धनश्री को युजवेंद्र से तलाक के बाद एलिमिनी के तौर पर 4.75 करोड़ रुपये लेने पर काफी ट्रोल किया गया था. उनकी पोस्ट पर अक्सर इस तरह के कमेंट आते हैं, "अमाउंट क्रेडिट हो गई?", या "गैरो के पैसे से वीडियो शूट कराते देखा."
बता दें कि 2020 में शादी के बंधन में बंधे युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का 20 मार्च को तलाक हो गया था. हालांक ये जोड़ी पहले से ही 18 महीने से अलग रह रही थी. तलाक के दिन, चहल के वकील नितिन कुमार गुप्ता ने एएनआई से पुष्टि की, "अदालत ने तलाक की डिक्री दे दी है, और दोनों पक्ष अब पति-पत्नी नहीं हैं."
ये भी पढ़ें-सलमान खान से पिता ने नहीं की थी 6 महीने बात, वजह बताते हुए सलीम खान बोले- 'उनकी आदतें मुझसे...'
Source: IOCL























