प्रेग्नेंसी के बाद टीवी पर कमबैक करेंगी साथ निभाना साथिया फेम Devoleena Bhattacharjee? फैंस होंगे अपसेट
Devoleena Bhattacharjee Comeback: देवोलीना भट्टाचार्जी ने हाल ही में टीवी पर कमबैक को लेकर बात की है. एक्ट्रेस ने फिलहाल टीवी से दूरी बनाई हुई है.

Devoleena Bhattacharjee Comeback: गोपी बहू के नाम से मशहूर एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी टीवी की पॉपुलर हीरोइन है. देवोलीना ने शो साथ निभाना साथिया में लीड रोल प्ले किया था. इस शो ने उन्हें रातों-रात नेम-फेम दिलाया था. फिलहाल एक्ट्रेस ने टीवी की दुनिया से दूरी बना रखी है. दरअसल, कुछ समय पहले ही देवोलीना मां बनी हैं. उन्होंने बेटे जॉय को जन्म दिया. अब उन्होंने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ इंटरैक्ट करते हुए कमबैक को लेकर बात की.
देवोलीना ने कमबैक को लेकर कहा ये
हाल ही में देवोलीना भट्टाचार्जी ने इंस्टाग्राम पर फैंस के लिए Q&A सेशन रखा. इस दौरान फैंस ने उनके बेटे जॉय के बारे में सवाल किए. साथ ही उनके टीवी पर कमबैक को लेकर भी बात की. इस पर रिएक्ट करते हुए देवोलीना ने कहा, 'फिलहाल तो टाइम है...जॉय थोड़ा बड़ा होगा उसके बाद.' देवोलीना ने ये साफ कर दिया है कि वो टीवी पर फिलहाल कमबैक नहीं कर रही हैं. उनके फैंस को अभी उन्हें स्क्रीन पर देखने के लिए इंतजार करना होगा.

देवोलीना के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने डांस इंडिया डांस 2 से करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद वो सवारे सबके सपने...प्रीतो, साथ निभाना साथिया, लाल इश्क, बिग बॉस 13, साथ निभाना साथिया 2, बिग बॉस 14, लेडीज वर्सेस जेंटलमैन, बिग बॉस 15, दिल दियां गल्लां में नजर आईं. पिछली बार उन्हें शो छठी मैया की बिटिया में देखा गया.
शाहनवाज शेख संग की देवोलीना ने शादी
देवोलीना की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने दूसरे धर्म में शादी की है. देवोलीना ने शाहनवाज शेख संग शादी की है. शाहनवाज शेख जिम ट्रेनर हैं. देवोलीना इस शादी में बहुत खुश हैं. वो अक्सर पति और बच्चे संग फोटोज शेयर करती रहती हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















