Uorfi Javed से तुलना करने पर भड़कीं ‘दिल्ली मेट्रो वायरल गर्ल’, कह दी ये बड़ी बात
Delhi Metro Viral Girl On Uorfi Javed: 'दिल्ली मेट्रो वायरल गर्ल' के नाम से मशहूर हो रही रिदम चनाना ने हाल ही में उर्फी जावेद संग तुलना करने पर चुप्पी तोड़ी है.

Delhi Metro Viral Bikini Girl On Uorfi Javed: सोशल मीडिया पर इन दिनों ‘दिल्ली मेट्रो वायरल गर्ल’ के ही चर्चे हो रहे हैं, जो बिकिनी में ट्रेवल करती हुई स्पॉट हुई थीं. वीडियो वायरल होने के बाद ऐसी हलचल मची की ‘डीएमआरसी’ ने लोगों से अपील की कि मेट्रो में इस तरह के कपड़े न पहना जाए. इसके अलावा ‘वायरल गर्ल’ उर्फ रिदम चनाना (Rhythm Chanana) की तुलना उर्फी जावेद (Uorfi Javed) से भी की जाती है, जो अपने बोल्ड आउटफिट्स के लिए मशहूर हैं. इस पर रिदम ने चुप्पी तोड़ी है.
उर्फी जावेद से तुलना करने पर बोलीं वायरल गर्ल
रिदन चनाना ने उर्फी जावेद से तुलना करने पर गुस्सा जाहिर किया है. उन्होंने कहा कि वह कभी भी उर्फी जावेद के स्टाइल को कॉपी नहीं करती थीं. रिदम ने टेली टॉक को दिए इंटरव्यू में कहा, “मैं क्लियर करना चाहती हूं कि जिन्हें लगता है कि उर्फी जावेद के बारे में पता चलने के बाद मैंने ऐसे कपड़े पहनना शुरू किया है तो तब मुझे उर्फी जावेद के बारे में कुछ भी पता नहीं था. मैंने दिसंबर 2022 से इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियोज अपलोड करना शुरू किया था. तब लोग कमेंट करने लगे कि मैं उर्फी जावेद को कॉपी कर रही हूं.”
View this post on Instagram
उर्फी जावेद को नहीं जानती थीं वायरल गर्ल!
रिदन ने आगे कहा, “इसके बाद मैंने उर्फी जावेद की प्रोफाइल चेक की. मैंने दिसंबर में अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल को रिएक्टिवेट किया था. मैंने उर्फी जावेद की प्रोफाइल चेक करने के लिए इंस्टाग्राम अपलोड किया था. इस बीच मैं अपनी तस्वीरें और वीडियोज अपलोड कर रही थीं. अगर आपने देखा होगा तो आपको पता होगा कि मेरे इंस्टाग्राम में अक्टूबर से दिसंबर 2022 के बीच गैप था.”
रिदम चनाना 19 साल की हैं. वह चंडीगढ़ की रहने वाली हैं, जो इन दिनों दिल्ली में रहती हैं. रिदम ने कहा था कि उन्हें परिवार में वह आजादी नहीं मिली थी, जो अब वह महसूस कर रही हैं. उन्हें बिकिनी पहनकर सड़क पर निकलने से डर नहीं लगता है.
यह भी पढ़ें- Armaan Malik ने न्यू बॉर्न बेबी का रखा ये प्यारा नाम, पहली वाइफ ने बताया- कब दिखाएंगे बेटे का चेहरा
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















