बिग बॉस 12: सलमान खान का बड़ा एलान, इन कंटेस्टेंट्स को मिली राहत
बिग बॉस 12: सोमवार को ही साफ हो गया था कि सृष्टि, दीपिका, दीपक, करणवीर, जसलीन, मेघा और रोहित में से किसी एक के लिए ये हफ्ता बिग बॉस 12 के घर में आखिरी साबित होने वाला है.

रिएलिटी शो 'बिग बॉस 12' में आज वीकेंड का वार एपिसोड के दौरान घर से बेघर होने वाले कंटेस्टेंट की नाम की घोषणा की जाए. शनिवार को ही सलमान खान ने साफ कर दिया कि इस हफ्ते एक सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट्स की घर से छुट्टी होने वाली है. हालांकि सलमान खान ने वीकेंड का वार एपिसोड में तीन कंटेस्टेंट्स को बड़ी राहत भी दी.
बता दें कि इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए 7 कंटेस्टेंट्स नॉमिनेट हुए थे. सोमवार को ही साफ हो गया था कि सृष्टि, दीपिका, दीपक, करणवीर, जसलीन, मेघा और रोहित में से किसी एक के लिए ये हफ्ता बिग बॉस 12 के घर में आखिरी साबित होने वाला है.
शनिवार को सलमान खान ने बताया कि दीपक, जसलीन और करणवीर को इस हफ्ते सबसे ज्यादा वोट मिले हैं और ये तीनों कंटेस्टेंट्स इस हफ्ते बेघर होने से बच गए हैं. सलमान खान के इस एलान के बाद ही साफ हो गया कि इविक्शन की तलवार अब सिर्फ दीपिका, मेघा, सृष्टि और रोहित पर ही लटक रही है.
बिग बॉस 12: सीजन का सबसे शॉकिंग इविक्शन, ये सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट हुई बेघर
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आज के एपिसोड में सृष्टि रोड घर से बेघर होने वाली हैं. बिग बॉस 11 के मास्टरमाइंड विकास गुप्ता ने भी सृष्टि को लेकर जो ट्वीट किया है उससे भी साफ है कि सृष्टि का बिग बॉस 12 के घर में सफर खत्म हो चुका है.
.@BeingSalmanKhan is all set to interrogate #DeepakThakur, @meghadhade, @ms_dipika and @KVBohra in tonight's #WeekendKaVaar. Tune in at 9 PM for all the gupshup. #BB12 #BiggBoss12 pic.twitter.com/xZcoOk4cSu
— Bigg Boss (@BiggBoss) November 24, 2018
Source: IOCL






















