एक्सप्लोरर
प्रत्यूषा बनर्जी पर फिल्म बनाने वाले डायरेक्टर, प्रोड्यूसर को नोटिस

मुंबई : दिवंगत टीवी अभिनेत्री प्रत्यूषा बनर्जी पर बनी एक फिल्म के निर्माता और निर्देशक को शहर की एक अदालत ने आज नोटिस जारी कर पूछा कि रोक के बावजूद फिल्म रिलीज करने पर उनके खिलाफ अवमानना की कार्यवाही क्यों शुरू नहीं करनी चाहिये.
अभिनेत्री प्रत्यूषा बनर्जी के पुरूष मित्र राहुल राज ने एक अदालत में याचिका दायर कर शॉर्ट फिल्म पर रोक लगाने की मांग की थी और अदालत ने उसकी याचिका पर पिछले हफ्ते फिल्म की रिलीज पर रोक लगा दी थी. राहुल पर प्रत्यूषा को खुदकुशी के लिये उकसाने का आरोप है. राहुल के वकील श्रेयांस मिठारे ने कहा, ‘‘आज जिरह के दौरान हमने कहा कि प्रदर्शन पर रोक के बावजूद फिल्म को रिलीज किया गया.’’अदालत ने फिल्म की निर्देशक काम्या पंजाबी और निर्माता नेरू शाह को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुये उनसे सात अप्रैल को अदालत में पेश होने को कहा. ऐसा न करने पर उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया जायेगा.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Source: IOCL























