एक्सप्लोरर
ट्विटर हैंडल सस्पेंड होने से भड़के कमाल आर खान, कानूनी कार्रवाई की दी धमकी
अपना दर्द बयान करते हुए कमाल आर खान ने कहा, ''मैंने इसमें चार साल गंवाए हैं और काफी पैसा खर्ज करके 60 लाख फॉलोअर बनाए हैं. इसलिए यकीनन हम ट्विटर के खिलाफ कोर्ट जाएंगे, और अपने पैसे की वापसी की अपील करेंगे.''

मुंबई: एक्टर कमाल आर खान का ट्विटर हैंडल एक बार फिर स्सपेंड कर दिया गया है. इस बार उनका अकाउंट सुपरस्टार आमिर खान की फिल्म पर की गई उनकी टिप्पणी को लेकर किया गया है. अब कमाल आर खान ने धमकी दी है कि वो माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर के खिलाफ कानूमी कार्रवाई करेंगे. इसके साथ कमाल आर खान ने ये भी धमकी दी है कि अब वो दोबारा ट्विटर पर नहीं आएंगे. बीते साल मई में भी कमाल आर खान का ट्विटर हैंडल सस्पेंड कर दिया था. तब उन्हें ये सजा अजय देवगन की फिल्म 'शिवाय' पर की गई उनकी टिप्पणा के लिए दी गई थी. अपना दर्द बयान करते हुए कमाल आर खान ने कहा, ''मैंने इसमें चार साल गंवाए हैं और काफी पैसा खर्ज करके 60 लाख फॉलोअर बनाए हैं. इसलिए यकीनन हम ट्विटर के खिलाफ कोर्ट जाएंगे, और अपने पैसे की वापसी की अपील करेंगे.'' खबरों के मुताबिक कमाल आर खान ने आमिर खान की फिल्म 'सीक्रेट सुपरस्टार' के रिव्यू के दौरान उसके कलाइमेक्स को लीक कर दिया था. लेकिन कमाल आर खान का आरोप है कि उनके हैंडल को इसलिए सस्पेंड किया गया है क्योंकि उन्होंने फिल्म को कमजोर बताया है. कमाल आर खान ने कहा, ''मैं मीडिया को ये बताना चाहता हूं कि मैं कोई नया अकाउंट नहीं ओपन करने जा रहा हूं, क्योंकि आमिर खान नहीं चाहते हैं कि मैं ट्विटर पर रहूं. इससे जाहिर होता है कि आमिर खान ट्विटर के असल मालिक हैं.'' अपनी सफाई में कमाल आर खान का कहना है, ''मैंने किसी को गाली या धमकी नहीं दी, इसलिए ट्विटर को ये अधिकार नहीं है कि वो मेरा अकाउंट सस्पेंड कर दे, जिसके पास 60 लाख फॉलोअर हैं. ट्विटर ने मेरा अकाउंट बिना किसी चेतावनी के सस्पेंड कियाहै. इसका मतलब है कि ट्विटर चाहता है कि इसका इस्तेमाल सिर्फ आमिर करें.'' कमाल आर खान अपनी बेबाकी और विवादास्पद बयान के लिए मशहूर हैं. उन्हें ट्विटर पर खूब फॉलो किया जाता है और हमेशा चर्चा में रहते हैं. वो अपनी तीखी टिप्पणी के लिए जाने जाते हैं. बिग बॉस कंटेस्टेंट भी रह चुके हैं.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Source: IOCL





















