Sudesh Lehri: 'ट्रॉफी नहीं चाहिए, घर पर खाने के पैसे नहीं हैं...' अपने अवॉर्ड्स को लेकर कॉमेडी किंग सुदेश लहरी ने बताया भावुक कर देने वाला किस्सा
Comedian Sudesh Lehri: सुदेश लहरी इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर और कॉमेडियन रहे हैं. हाल ही में उन्होंने उन दिनों का एक किस्सा शेयर किया जब उन्हें अपनी ट्रॉफी 300-400 रुपये में बेचनी पड़ी थी.

Sudesh Lehri On His Struggle: अपने जोक्स और कॉमेडी से सभी लोगों को लोट-पोट कर देने वाले फेमस कॉमेडियन सुदेश लहरी के फैंस खूब प्यार करते हैं. सुदेश लहरी भी अच्छे से जानते हैं कि वह अपने फैंस के चेहरे पर कैसे मुस्कान ला सकते हैं.
अवॉर्ड्स को लेकर कॉमेडी किंग सुदेश लहरी ने बताया भावुक कर देने वाला किस्सा
कॉमेडी की दुनिया में अपनी पहचान बनाने वाले सुदेश लहरी ने हाल ही में सोशल मीडिया पर उन दिनों का किस्सा शेयर जब उन्हें अपनी ट्रॉफी 300-400 रुपये में बेचनी पड़ी थी. अभिनेता ने बताया कि कई बार ऐसा भी हुआ जब उनके पास घर में अपने बच्चों के लिए खाना खरीदने के पैसे से ज्यादा ट्राफियां थीं. सुदेश लहरी इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर और कॉमेडियन रहे हैं.
पुरस्कार जीतना हमेशा आपका खाली पेट नहीं भर सकता
सुदेश लहरी अपने सेंस ऑफ ह्यूमर के लिए जाने जाते हैं. एक पोस्ट में अभिनेता ने शेयर किया कि पुरस्कार जीतना हमेशा आपका खाली पेट नहीं भर सकता है. अपने नए घर में शिफ्ट होते समय सुदेश ने ट्रॉफियों और पुरस्कारों से भरे बैग की एक झलक दिखाई और इसके पीछे की कड़वी सच्चाई का खुलासा किया.
View this post on Instagram
सुदेश ने कहा, ''ये पुरस्कार जो आप देख रहे हैं, ये मेरे पुराने घर से आए हैं. एक समय था जब हमारे पास इन अवार्ड्स को रखने के लिए जगह नहीं थी और आज हमारे पास वह जगह है इसलिए मैं उनके लिए एक अलमारी बनाऊंगा और उन सभी को साफ करने और झाड़ने के बाद उन्हें रखूंगा.
'ट्रॉफी तो नहीं, घर पर खाने के लिए पैसा नहीं है, आप पैसे दो'
कॉमेडियन ने बताया कि एक दौर ऐसा भी था जब हमारे पास पैसे नहीं थे और कोई मेरे पास आया और उन्होंने कहा कि वह मुझे ट्रॉफी देकर सम्मानित करना चाहते हैं. मैंने उनसे कहा, 'ट्रॉफी तो नहीं, घर पर खाने के लिए पैसा नहीं है, आप पैसे दो'. उन्होंने मुझसे कहा कि वह ऐसा नहीं कर सकते, तब मैंने उनसे ट्रॉफी की कीमत पूछी और उन्होंने कहा 300-400 रुपये.
सुदेश की रील से फैंस हुए इंस्पायर
उन्होंने आगे शेयर किया, "जब भी मैं घर पर ट्रॉफियां लाता था, तो मेरे बच्चे कहते थे, 'पापा ये रोज ट्रॉफियां ले आए हो, कड़ी हमारे लिए टॉफियां भी ले आया करो'. कई फैंस ने इस पोस्ट को डालने के लिए सुदेश की तारीफ की. उन्होंने रील को कैप्शन दिया, "गरीबी इंसान से कुछ भी करवाती है". फैंस ने रील पर कमेंट्स किया और लिखा, "कड़वा सच है ये सर... आज न जाने कितने काबिल लोगों के घर अवॉर्ड्स पड़े होंगे. घर की जिम्मेदारी अवॉर्ड्स नहीं रोटी मांगती है. सर आप बहुत मजबूत हैं.
यह भी पढ़ें: OMG 2 OTT Release: ओटीटी पर Akshay Kumar की OMG 2 का अनकट वर्जन होगा रिलीज, सेंसर बोर्ड ने लगाए थे 27 कट्स
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















