Charu Asopa-Rajeev Sen ने बेटी Ziana के साथ सेलिब्रेट किया डॉटर्स डे, एक्स-कपल को साथ देख फैंस बोले- 'फिर से ड्रामा'
Charu Asopa-Rajeev Sen: राजीव सेन ने डॉटर्स डे मनाते हुए बेटी जियाना के साथ एक प्यारा सा वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है.

Rajeev Sen Daughter Ziana: आज डॉटर्स डे के मौके पर टीवी एक्टर राजीव ने सोशल मीडिया पर अपनी नन्ही बेटी जियाना के साथ मस्ती करते हुए एक प्यारा सा वीडियो शेयर किया. वीडियो में, राजीव ज़ियाना के साथ खेलते हुए नजर आ रहे हैं, ज़ियाना भी अपने पापा के साथ काफी खुश नजर आ रही है.
चारू और राजीव ने बेटी जियाना के साथ सेलिब्रेट किया डॉटर्स डे
राजीव ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, 'मेरी खूबसूरत राजकुमारी जियाना को हैप्पी डॉटर्स डे. मम्मी और पापा तुम्हें सबसे ज्यादा प्यार करते हैं'.
View this post on Instagram
बता दें कि चारु असोपा और राजीव सेन की शादी 16 जून 2019 को गोवा में हुई थी. हालांकि कुछ महीनों के बाद ही दोनों के रिश्ते में खटास आ गई. तलाक होने से पहले ही चारु ने 1 नवंबर 2021 को अपनी बेटी जियाना को जन्म दिया.
उन्होंने अपनी बेटी के लिए सुलह करने की कोशिश की, लेकिन दोनों ने अपनी चार साल की शादी की सालगिरह से एक हफ्ते पहले 8 जून, 2023 को कानूनी रूप से तलाक ले लिया.
View this post on Instagram
तलाक के बाद ज़ियाना चारू के साथ रहती है. हालांकि ये कपल अपनी बेटी की साथ में को-पैरेंटिग कर रहा है.राजीव और चारु ने गणेश चतुर्थी के उत्सव को भी एक साथ सेलिब्रेट किया था, जिसकी कुछ झलकियां राजीव ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की थीं.
एक्स कपल को साथ में देखकर फैंस का भी रिएक्शन सामने आया था. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- 'इनका अलग ही चल रहा है', वहीं दूसरे ने लिखा- 'फिर से ड्रामा कर रहे हैं'.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























