Celebrity MasterChef Winner: सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के विनर बनें गौरव खन्ना, जानें- ट्रॉफी के साथ कितनी प्राइज मनी ले गए घर
Celebrity Masterchef Winner: सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के सीजन 1 के विनर की अनाउंसमेंट हो गई है. अपनी शानदार डिशेज के साथ शो को अनुपमा फेम एक्टर गौरव खन्ना ने जीता है.

Celebrity Masterchef Winner Prize Money: सेलिब्रिटी मास्टरशेफ का पहला सीजन एक इमोशनल और एक्साइटिंग ग्रैंड फिनाले के साथ खत्म हो गया है, और इसी के साथ शो का विनर भी अनाउंस हो गया है. सेलिब्रिटी मास्टशेफ की ट्रॉफी गौरव खन्ना ने अपने नाम की हैं. चलिए यहां जानते हैं गौरव खन्ना सेलिब्रिटी मास्टरशेफ की ट्रॉफी के साथ कितनी प्राइज मनी घर ले गए हैं.
गौरव खन्ना को कितनी मिली प्राइज मनी?
फेमस टीवी शो 'अनुपमा' में अनुज का किरदार निभाकर गौरव खन्ना ने काफी पॉपुलैरिटी बटोरी थी. वहीं सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के पूरे सीजन में गौरव ने अपनी लजीज डिशेज से जजों को खूब इम्प्रेस किया. वहीं ग्रैंड फिनाले में, गौरव की सिग्नेचर डिश ने न केवल अपने टेस्ट और प्रेजेंटेशन के लिए बल्कि कानपुर से अपनी यात्रा के बारे में शेयर की गई इमोशनल कहानी के लिए भी जजों का दिल जीत लिया.
टेक्निकल चैलेंजेस में महारत हासिल करने से लेकर अब वायरल हो चुके हनीकॉम्ब पावलोवा जैसे मुश्किल डेजर्ट को बनाने तक, गौरव खन्ना की कुलिनरी ग्रोथ शानदार रही है. शो में उनके सफर ने न केवल उनके एक्टिंग स्किल को दिखाया, बल्कि किचन में उनके हैरान कर देने वाले टैलेंट को भी दिखाया. बता दें कि सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के विनर गौरव खन्ना ट्रॉफी के साथ 20 लाख रुपये की कैश प्राइज मनी और प्रीमियम किचन एप्लायंस अपने घर ले गए हैं
View this post on Instagram
रणवीर बरार ने गौरव खन्ना को खास अंदाज में दी बधाई
सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के जज रणवीर बरार ने ट्रॉफी लिए गौरव खन्ना के साथ अपनी तस्वीर पोस्ट की है. साथ ही बधाई देते हुए लिखा, “यह मायने नहीं रखता कि आप कहां से शुरू करते हैं, बल्कि यह मायने रखता है कि आप कैसे खत्म करते हैं!! क्या सीज़न था! क्या कहानी थी! बधाई हो गौरव खन्ना, आपने वाकई हमारे दिलों में अपनी जगह बना ली है. तुम्हारी हर डिश में ज़िद, जुनून और क्रिएटिविटी थी...और मैं यह देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकता कि तुम्हारी खाने की यात्रा आगे कहां जाती है. शुभकामनाएं, हमारे पहले सेलिब्रिटी मास्टरशेफ़!
View this post on Instagram
सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के रनर कौन बने?
बता दें कि सेलिब्रिटी मास्टरशेफ का प्रीमियर 27 जनवरी, 2025 को हुआ था और 11 अप्रैल को इसका पहला सीज़न खत्म हो गया. ग्रैंड फिनाले में निक्की तंबोली को फर्स्ट रनर-अप अनाउंस किया गया, जबकि तेजस्वी प्रकाश ने तीसरी पोजिशन हासिल की. वहीं फैसल शेख और राजीव अदतिया टॉप 5 फाइनलिस्ट में शामिल रहे.
फिनाले एपिसोड में संजीव कपूर भी पहुंचे थे
बता दें कि फिनाले एपिसोड को जज करने के लिए फेमस शेफ संजीव कपूर भी सेलिब्रिटी शेफ विकास खन्ना और रणवीर बरार के साथ शो का हिस्सा बने थे थे. उन्होंने फाइनलिस्ट की फाइनल डिश को टेस्ट करने और उनका इवैल्यूएशन किया. कंप्टीशन मुश्किल था लेकिन गौरव अपने इनोवेशन, टेक्निक और खाने के प्रति इमोशनल कनेक्शन के चलते सबसे अलग रहे. करिश्माई फराह खान द्वारा होस्ट किया गया यह शो ड्रामा, हंसी और स्वादिष्ट पलों से भरा रहा. स्टार-स्टडेड कंटेस्टेंट्स की लिस्ट में आयशा जुल्का, अभिजीत सावंत, उषा नाडकर्णी, अर्चना गौतम, चंदन प्रभाकर, कबिता सिंह और दीपिका कक्कड़ शामिल थे.
गौरव की जीत के साथ, सेलिब्रिटी मास्टरशेफ का पहला सीजन शानदार तरीके से समाप्त हो गया है
ये भी पढ़ें:-Jaat Box Office Collection Day 2: क्या सनी देओल की 'जाट' का भी होगा 'सिकंदर' जैसा हाल? शॉकिंग है दूसरे दिन का कलेक्शन
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















