जन्नत जुबैर संग निकाह करेंगे फैसल शेख? फराह खान ने दिया बड़ा हिंट
Faisal Shaikh-Jannat Zubair Dating: 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' में फैसल शेख ने फराह खान को बताया कि इस शो के बाद उनकी शादी जरूर हो जाएगी. इसपर फराह खान ने 'जन्नत' का नाम लेकर बड़ा हिंट दिया है.

Faisal Shaikh-Jannat Zubair Dating Rumors: टीवी एक्ट्रेस जन्नत जुबैर और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर फैसल शेख को लेकर अक्सर खबरें आती रहती हैं कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. फैसल को अक्सर जन्नत के साथ पार्टियों में एंजॉय करते और एक्ट्रेस के फैमिली फंक्शन में शामिल होते देखा जाता है. वहीं हाल ही में फैसल शेख ने अपनी शादी को लेकर बात की जिसके बाद फराह खान ने जन्नत जुबैर संग उनके रिश्ते को लेकर बड़ा इशारा कर दिया.
फैसल शेख इन दिनों कुकिंग रिएलिटी शो 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' में दिखाई दे रहे हैं. शो के लेटेस्ट एपिसोड की ही एक क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इसमें फैसल फराह खान और दीपिका कक्कड़ से बातचीत के दौरान अपनी शादी को लेकर चर्चा करते हैं और बताते हैं कि इस शो के बाद तो उनकी शादी जरूर हो जाएगी.
View this post on Instagram
'जन्नत की सैर तो कराउंगी तुझे मैं'
फैसल शेख कहते हैं- 'ये शो के बाद तो मेरी पक्की शादी हो जाएगी.' इसी दौरान फराह खान उन्हें बीच में टोकती हैं और कहती हैं वो उनकी शादी जरूर करवा देंगी. फराह कहती हैं- 'ये शो के बाद मैं तो कराके ही रहूंगी तेरी शादी, जन्नत की सैर तो कराउंगी तुझे मैं. फराह की बात सुनकर फैसल कुछ जवाब नहीं देते लेकिन वे मुस्कुराने लगते हैं. वहीं दीपिका कक्कड़ भी मुस्कुराकर फैसल को देखने लगती हैं.'
फैसल ने जन्नत संग अपने रिश्ते पर कही थी ये बात
बता दें कि इससे पहले फैसल शेख जन्नत के साथ अपने रिश्ते को लेकर बात कर चुके हैं. ईटाइम्स के साथ एक इंटरव्यू में फैसल ने साफ किया था कि वो सिंगल हैं. उन्होंने कहा था- 'हम सालों से दोस्त हैं और बहुत अच्छे दोस्त बने रहेंगे. हमने साथ में कई प्रोजेक्ट किए हैं और आगे भी करेंगे. लोगों को ऐसा बहुत लगता है पर ऐसा कुछ भी नहीं है. जरूरी नहीं जो ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री है वो ऑफस्क्रीन भी हो. ऑफस्क्रीन हम बहुत अच्छे दोस्त हैं. मैं सिंगल हूं.'
ये भी पढ़ें: कल्लू के नए भोजपुरी गाने में पार हुईं अश्लीलता की सारी हदें, लिरिक्स सुनकर नेटिजन्स बोले- 'सुप्रीम कोर्ट बैन करे'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























